Madhya Pradesh Election: मध्यप्रदेश में शुरूआती रूझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। मीडिया से मिले अपडेट्स के अनुसार अब तक मिले सभी 230 सीटों के रूझान में बीजेपी को 135 और कांग्रेस को 90 सीटों पर बढ़त मिली हुई है।
जहां शिवराज सिंह चौहान जीत के प्रति आश्वस्त हैं वहीं कांग्रेस ने भी अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने अभी से राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार का दावा कर दिया है।
किस सीट पर कौन है आगे
विदिशा की सिरोंज सीट पर बीजेपी आगेसीधी सीट से बीजेपी की रीति पाठक आगेधौहनी से बीजेपी आगेइन्दौर 5 सीट से बीजेपी आगेभिंड की मेहगांव से बीजेपी आगेबड़वानी में कांग्रेस आगेनरसिंहपुर में बीजेपी के प्रहलाद पटेल आगेगाडरवारा विधानसभा से बीजेपी के राव उदय प्रताप 2500 से अधिक से आगेतेंदूखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस के संजय शर्मा 1200 वोट से अधिक से आगेखरगोन की महेश्वर सीट से 2500 से साधौ आगेबड़वाह से बीजेपी के सचिन बिरला 400 से आगेभीकनगांव से बीजेपी 437 से आगेकटनी की मुड़वारा से कांग्रेस के मिथलेश जैन आगेविजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी के संजय पाठक आगेभिंड से बीजेपी आगेअशोकनगर से कांग्रेस आगेमुंगावली में भाजपा आगेचंदेरी में बीजेपी आगेरीवा की मऊगंज सीट से बीजेपी आगे
बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती रविवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई और अधिकारियों ने 52 जिला मुख्यालयों पर डाक मतपत्रों की गिनती की। राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे। राज्य में रिकॉर्ड 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2018 के विधानसभा चुनाव (75.82 प्रतिशत) की तुलना में 2.19 प्रतिशत अधिक है। सबसे ज्यादा 26 राउंड की गिनती झाबुआ सीट पर होगी, जबकि सबसे कम 12 राउंड कर गिनती दतिया जिले की सेवड़ा सीट पर होगी।