Madhya Pradesh Election: मध्यप्रदेश में शुरूआती रूझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। मीडिया से मिले अपडेट्स के अनुसार अब तक मिले 228 सीटों के रुझान में बीजेपी को 126 और कांग्रेस को 101 सीटों पर बढ़त मिली हुई है।
बीजेपी के आगे होने की खबरें आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और पार्टी के अन्य नेता भोपाल में राज्य पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए। कमलनाथ ने कुछ समय पहले कहा था कि मैंने कोई रुझान नहीं देखे। मुझे 11 बजे तक कोई रुझान की तरफ देखने की आवश्यकता नहीं है। मैं बहुत आश्वस्त हूं। मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है।
वहीं दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए। उन्होंने ट्वीट किया, "'भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय' आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है। भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं।"
बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती रविवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई और अधिकारियों ने 52 जिला मुख्यालयों पर डाक मतपत्रों की गिनती की। राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे। राज्य में रिकॉर्ड 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2018 के विधानसभा चुनाव (75.82 प्रतिशत) की तुलना में 2.19 प्रतिशत अधिक है। सबसे ज्यादा 26 राउंड की गिनती झाबुआ सीट पर होगी, जबकि सबसे कम 12 राउंड कर गिनती दतिया जिले की सेवड़ा सीट पर होगी।
अब तक के रूझान
भाजपा 3700 से आगे नरसिंहपुर प्रहलाद पटेललखन पटेल पथरिया 1900दमोह जयंत मलैया आगेहटा से उमा देवी खटीक 1700 से आगेइंदौर 1 - विजयवर्गीय आगेइंदौर 2 - रमेश मेंदोला आगेइंदौर 3 - दीपक जोशी आगेइंदौर 4 - मालिनी गौड़ आगेइंदौर 5 - महेंद्र हार्डिया आगेराऊ - जीतू पटवारी पीछेमहु - उषा ठाकुर आगे