मध्य प्रदेश: भिण्ड में 33 करोड़ की लागत से बनेगा सीएम राइज स्कूल, होगी सभी तरह की अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ

By मुकेश मिश्रा | Published: August 16, 2023 08:02 PM2023-08-16T20:02:38+5:302023-08-16T20:12:07+5:30

मंत्री भदौरिया  ने बताया कि सीएम राइज स्कूल भिण्ड क्षेत्र के  बच्चो के भविष्य के लिए एक उपहार है। बच्चों को यहां उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए बाहर से शिक्षकों को बुलाया जाएगा।  

Madhya Pradesh CM Rise School will be built in Bhind at a cost of 33 crores, will have all kinds of international level facilities | मध्य प्रदेश: भिण्ड में 33 करोड़ की लागत से बनेगा सीएम राइज स्कूल, होगी सभी तरह की अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlights33 करोड़ की लागत से बनेगा 38 बीघा में सीएम राइज स्कूलस्कूल में रहेगी अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँभिण्ड क्षेत्र प्रदेश में विकास की रफ्तार से कदम से कदम मिलाएगा - मंत्री डा अरविंद भदौरिया

भिण्ड: बुधवार को भिण्ड जिले में 33 करोड़ की लागत के सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन  सहकारिता और लोक प्रबंधन मंत्री  डॉ अरविंद भदौरिया ने किया।  स्कूल भवन परिसर लगभग  38 बीघा में बनेगा।

मंत्री भदौरिया ने कहा कि परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा रहेगी। जिसमें स्विमिंग पूल,इंडोर स्टेडियम लाइब्रेरी और बच्चों को लाने ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी होंगी।

मंत्री भदौरिया  ने बताया कि सीएम राइज स्कूल भिण्ड क्षेत्र के  बच्चो के भविष्य के लिए एक उपहार है। बच्चों को यहां उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए बाहर से शिक्षकों को बुलाया जाएगा।  जिससे आने वाले समय में बच्चों को शासकीय सेवा और प्राइवेट जॉब में जाने के लिए एक आधार तैयार हो सके।

यही नही इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को इस तरह तैयार किया जाएगा कि वे  आयोजित होने वाले कंपटीशन एक्ज़ाम को आसानी से निकल सके।

उन्होंने कहा कि आने वाले 10 सालों में भिण्ड क्षेत्र की तकदीर बदल जाएगी।भिंड में वर्तमान में चार सीएम राइज स्कूल मंजूर हो चुके हैं एक और स्कूल सिंहुड़ा में भी तैयार किए जाने के प्रस्ताव भेजा गया है ।

मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया ने बताया कि क्षेत्र में 10 वर्षों में लगभग 5000 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया जा चुका है।

मेरे लिए राजनीति सेवा और समर्पण का माध्यम है ईश्वर शक्ति और आम जनता की वजह से आज मैं जिस जगह हूं उसके लिए मैं आप सबका आशीर्वाद और स्नेह है इसका कर्ज कभी नही उतारा जा सकता है। क्षेत्र की जनता, बच्चे और युवाओं की उन्नति और विकास के लिए मैं सदैव प्रयास करता रहूंगा।

Web Title: Madhya Pradesh CM Rise School will be built in Bhind at a cost of 33 crores, will have all kinds of international level facilities

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे