'प्यार में कोई दीवार नहीं होती, अगर दो लोग....', भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने 'लव जिहाद' के सवाल पर कह दी बड़ी बात

By विनीत कुमार | Published: June 12, 2023 08:16 AM2023-06-12T08:16:46+5:302023-06-12T08:20:37+5:30

भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने कहा है कि 'लव जिहाद' जैसे मुद्दे केंद्र सरकार के एजेंडे में नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दो लोग विशुद्ध रूप से प्यार से एक साथ आए हैं, तो इसका सम्मान किया जाना चाहिए।

'love believes in no barrier', BJP leader Pankaja Munde big statement on question of 'Love Jihad' | 'प्यार में कोई दीवार नहीं होती, अगर दो लोग....', भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने 'लव जिहाद' के सवाल पर कह दी बड़ी बात

भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने 'लव जिहाद' के सवाल पर कह दी बड़ी बात (फोटो- एएनआई)

जबलपुर: 'लव जिहाद' पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने रविवार को कहा कि यह केंद्र सरकार के एजेंडे में नहीं है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, मुंडे ने कहा, '...मेरा मानना ​​है कि प्यार प्यार है। प्यार में कोई दीवार नहीं होती है। अगर दो लोग विशुद्ध रूप से प्यार से एक साथ आए हैं, तो इसका सम्मान किया जाना चाहिए। हालांकि, एक अंतर-धार्मिक विवाह में महिला को धोखा दिया जाता है, तो इसे अलग तरह से देखा जाना चाहिए।'

'लव जिहाद' जैसी बातें मोदी सरकार का एजेंडा नहीं: पंकजा मुंडे

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 'लव जिहाद' पर एक सवाल के जवाब में भाजपा की वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के लिए कभी भी एजेंडा नहीं रहा है। उन्होंने कहा, 'लव जिहाद जैसा कोई विषय मोदी सरकार के एजेंडे में भी नहीं रहा है। चर्चा हमेशा विकास और पुनर्विकास पर केंद्रित होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान अगले 25 साल में देश को विकास और प्रगति की राह पर आगे बढ़ाना है।'

पंकजा मुंडे का ये बयान उस समय आया है जब हाल में मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 मई को कहा था कि उनकी सरकार लव जिहाद और धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दों को गंभीरता से ले रही और राज्य में ऐसी चीजों को बढ़ावा देने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

मध्य प्रदेश में जीतेगी भाजपा: पंकजा मुंडे

पंकजा मुंडे ने यह भी विश्वास जताया कि उनकी पार्टी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर फिर से मध्य प्रदेश की सत्ता में आएगी। उन्होंने ‘लाडली बहना योजना’ के तहत राज्य की करीब सवा करोड़ महिलाओं को एक-एक हजार रुपये देने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कदम की भी प्रशंसा की। 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री मुंडे ने हाल ही में यह कहकर पार्टी से अपनी निराशा का संकेत दिया था कि वह भाजपा की हैं, लेकिन पार्टी उनकी नहीं है। मुंडे ने पत्रकारों से कहा कि वह अपने दिवंगत पिता गोपीनाथ मुंडे के पदचिह्नों पर चलकर भाजपा की सेवा कर रही हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘अभी मैं मंत्री भी नहीं हूं, लेकिन भाजपा में सचिव हूं।’

Web Title: 'love believes in no barrier', BJP leader Pankaja Munde big statement on question of 'Love Jihad'

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे