लाइव न्यूज़ :

कमलनाथ ने भाजपा सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के चुनावी समर में उतरने पर किया व्यंग्य, बोले- "बड़े लोग दबाव में लड़ेंगे और हारेंगे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 27, 2023 13:18 IST

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्ताधारी भाजपा द्वारा राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में चार सांसदों और तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट देने पर तंज कसा है।

Open in App
ठळक मुद्देकमलनाथ ने भाजपा द्वारा चुनाव में सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को टिकट देने पर की खिंचाई उन्होंने कहा कि ये तथाकथित बड़े लोग पार्टी के दबाव में अनिच्छा से चुनाव लड़ेंगे और हारेंगेये सांसद विधायक बनने के बाद इस्तीफा देंगे और फिर उपचुनाव होगा, जनता का पैसा बर्बाद होगा

भोपाल: कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को सत्ताधारी भाजपा द्वारा राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में चार सांसदों और तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट देने पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''भाजपा जितने सजावटी उम्मीदवार उतार रही है, जनता का गुस्सा उतना ही बढ़ रहा है।''

कमलनाथ ने एक्स पर अपनी पोस्ट में इस बात का विस्तार से जिक्र किया है कि आखिर जनता का गुस्सा शिवराज सरकार के प्रति क्यों बढ़ रहा है।

उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, “जनता यह मान रही है कि जो मंत्री चुनाव लड़ेगा उसका मंत्रालय, जो पहले से ही निष्क्रिय है, अब और भी निष्क्रिय हो जाएगा तो जनता के लंबित काम कैसे होंगे? इस कारण लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। चुनाव लड़ने वाले सत्ताधारी सांसदों के संसदीय क्षेत्र की उपेक्षा होगी, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा।”

एमपी कांग्रेस प्रमुख नाथ ने आगे कहा, "ये तथाकथित बड़े लोग पार्टी के दबाव में अनिच्छा से चुनाव लड़ेंगे और हारेंगे तो जनता के खिलाफ हो जायेंगे। जिससे जनता उपेक्षा और उत्पीड़न का शिकार होगी। इस कारण लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। भले ही भाजपा के एक या दो सांसद जोड़-तोड़ और जुगाड़ से चुनाव जीतेंगे पर बाद में वे विधायक पद से इस्तीफा देकर आने वाला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जिससे उप-चुनाव में खर्च होगा, जो जनता के टैक्स की बर्बादी होगी। इस वजह से गुस्सा बढ़ रहा है।''

उन्होंने यह भी लिखा, “जनता का आक्रोश बढ़ता देखकर भाजपा के ज्यादातर नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भूमिगत हो गए हैं और जनसेवा के प्रति समर्पित कुछ अच्छे नेता अन्य विकल्प तलाश रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन सबसे बड़े विघटन के दौर में है।”

मालूम हो कि बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा को संबोधित करने के कुछ घंटों बाद पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की। दूसरी सूची में पार्टी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से, प्रह्लाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर से और फग्गन सिंह कुलस् कोते निवास सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1, भाजपा सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम से और साथ ही सांसद गणेश मंत्री, राकेश सिंह और रीति पाठक को भी एमएलए का टिकट दिया गया है।

टॅग्स :मध्य प्रदेश चुनावKamal Nathकांग्रेसनरेंद्र मोदीNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव