MP Assembly Election:कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की जनता को दी 11 बड़ी गारंटी, कहा- यह घोषणाएं नहीं बल्कि विकास की जमीनी तैयारी है

By मुकेश मिश्रा | Updated: August 27, 2023 14:35 IST2023-08-27T14:30:38+5:302023-08-27T14:35:59+5:30

कमलनाथ ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने का वादा भी किया है, वहीं ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का भी वचन दिया है। यही नहीं कमलनाथ के 11 वचनों में जातिगत जनगणना कराने को भी शामिल किया गया है।

Kamal Nath gave 11 big guarantees to the people of Madhya Pradesh said this | MP Assembly Election:कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की जनता को दी 11 बड़ी गारंटी, कहा- यह घोषणाएं नहीं बल्कि विकास की जमीनी तैयारी है

MP Assembly Election:कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की जनता को दी 11 बड़ी गारंटी, कहा- यह घोषणाएं नहीं बल्कि विकास की जमीनी तैयारी है

Highlightsमध्य प्रदेश की जनता को कमलनाथ ने 11 बड़ी गारंटी दी है।इस पर उन्होंने कहा है कि यह घोषणाएं नहीं, मध्य प्रदेश को महान प्रदेश बनाने की गारंटी है।उन्होंने यह भी कहा है कि हम घोषणा मशीन नहीं, विकास की जमीन तैयार करेंगे।

भोपाल:  मप्र में चुनाव की तारीख जैसे जैसे नज़दीक आती जा रही है भाजपा और कांग्रेस घोषणों पर घोषणों की बौछार कर रही है। कांग्रेस ने अब सत्ता में आने के लिए 11 गारंटी देने घोषणा की है। पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह महज औपचारिक घोषणा नहीं बल्कि प्रदेश को महान बनाने की गारंटी है।

सीएम शिवराज के लिए कमलनाथ ने क्या कहा है

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता शिवराज सिंह चौहान की झूठी घोषणाओं और वादों को पिछले 18 साल से सुन रही है।  18 साल में 22000 झूठी घोषणा की है। वह अब दो महीने के लिए कुछ और झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपके सामने कांग्रेस पार्टी की 11 गारंटी लेकर आया हूं। यह सिर्फ 11 घोषणाएं नहीं है, बल्कि मध्य प्रदेश को महान प्रदेश बनाने की गारंटी है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने यह भी कहा कि कांग्रेस के 11 वचनों में महिलाओं के लिये 1500 रुपए प्रतिमाह और 500 रुपए में गैस सिलेंडर शामिल है। पूरे घर के लिये 100 यूनिट बिजली फ़्री और 200 यूनिट का बिजली बिल हाफ होगा।

किसानों के लिए क्या बोले कमलनाथ

कमलनाथ ने आगे कहा है कि किसानों के लिये कर्जमाफी, 5 हॉर्स पावर के सिंचाई पंप के लिये स्थाई और अस्थाई कनेक्शन पर फ़्री बिजली, 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली, पुराने बिजली बिल माफ़ करने और किसानों के मुक़दमे वापस करने का वचन दिया गया है।

पूर्व सीएम ने पुराने पेंशन पर यह कहा

कमलनाथ ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने का वादा किया है, वहीं ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का भी वचन दिया है। कमलनाथ के 11 वचनों में जातिगत जनगणना कराने को भी शामिल किया गया है। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस अपने 11 वचनों के साथ मध्यप्रदेश के हर घर में ख़ुशहाली लाने के संकल्प के साथ आपके बीच है। 

मध्यप्रदेश की जनता को सुनिश्चित करना है कि वोटों की बोली लगाने वाली सौदागर सरकार के नापाक मंसूबे कामयाब न हों, अब सच्चाई की राजनीति को ही समर्थन और आशीर्वाद मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार इस समय जनता को राहत देने के लिये नहीं बल्कि अपनी डूबती नैय्या बचाने के लिये रोज मुखौटे बदल रही है।
 

Web Title: Kamal Nath gave 11 big guarantees to the people of Madhya Pradesh said this

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे