लाइव न्यूज़ :

मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा, मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान

By मुकेश मिश्रा | Updated: February 22, 2025 08:15 IST

Madhya Pradesh:  उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार की नीतियों की सराहना की और जीआईएस के सकारात्मक परिणामों की उम्मीद जताई।

Open in App

Madhya Pradeshमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश असीम संभावनाओं का प्रदेश है और यहां निवेश के लिए अपार अवसर मौजूद हैं। उन्होंने राज्य की नई निवेश नीति को देश में सर्वश्रेष्ठ बताते हुए निवेशकों को आमंत्रित किया कि वे जितने चाहे उद्योग लगाएं, सरकार उनके साथ खड़ी है।  मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 1100 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को 450 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवेशकों से आग्रह किया कि वे 24-25 फरवरी को भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की मेजबानी भी करें। उन्होंने कहा कि जीआईएस भोपाल में एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से निवेशक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उद्योगों के लिए हरसंभव मदद और प्रोत्साहन प्रदान करेगी।

नवकरणीय ऊर्जा और महिला उद्यमियों को मिलेगा विशेष लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एमएसएमई सेक्टर को विशेष रूप से प्रोत्साहित कर रही है और प्रदेश में हर प्रकार के नए उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य में चल रहे पुराने उद्योगों को नवकरणीय ऊर्जा के माध्यम से बिजली आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, सरकार नई निवेश नीति के तहत महिला उद्यमियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट प्रदान करने की योजना बना रही है।

उन्होंने बताया कि सरकार के बजट का हर एक रुपया जनकल्याण और औद्योगिक विकास के लिए व्यय किया जाएगा और आगामी वित्त वर्ष में इसे 4 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।

उद्योगपतियों से आत्मीय चर्चा और कॉफी टेबल बुक का विमोचन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में मौजूद उद्योगपतियों से आत्मीय चर्चा की और उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार की नीतियों की सराहना की और जीआईएस के सकारात्मक परिणामों की उम्मीद जताई।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘भोपाल एक साथ टीम’ द्वारा तैयार की गई कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। इस मौके पर उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नीतियों की प्रशंसा की।

मध्यप्रदेश सरकार की नई निवेश नीति और जीआईएस का यह आयोजन प्रदेश को औद्योगिक क्षेत्र में एक नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

टॅग्स :मोहन यादवMadhya Pradeshबिजनेसइंदौर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

कारोबारकागज उद्योग को सरकार की सपोर्ट की सख्त जरूरत, आईपीएमए

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव