लाइव न्यूज़ :

इंदौर के शख्स ने दायर की थी RTI, 48 हजार पन्नों में मिला जवाब, एसयूवी में लादकर घर ले जाना पड़ा

By विनीत कुमार | Updated: July 30, 2023 13:11 IST

इंदौर के एक शख्स ने भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर जानकारी के लिए आरटीआई दायर किया तो उसे 48 हजार पन्नों में जवाब मिला। शख्स को जवाबों के इन दस्तावेजों को अपने एसयूवी से ले जाना पड़ा।

Open in App

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अजब मामला सामने आया है। एक शख्स ने कोविड-19 महामारी के दौरान कथित भ्रष्टाचार के संबंध में सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी। हालांकि, उसे जो जवाब मिला, उसकी कल्पना शख्स ने सपने में भी नहीं की होगी। दरअसल, उसे मांगे गए जानकारी के जवाब 48,000 पन्नों में मिले। आलम ये हुआ उस व्यक्ति को अपने एसयूवी गाड़ी में रखकर दस्तावेजों को घर ले जाना पड़ा।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र शुक्ला ने शनिवार को कहा, 'मैंने इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) के समक्ष एक आरटीआई याचिका दायर की थी, जिसमें कोविड-19 महामारी के दौरान दवाओं, उपकरणों और संबंधित सामग्रियों की खरीद से संबंधित निविदाओं और बिल भुगतान का विवरण मांगा था।'

सूचना का अधिकार अधिनियम के अनुसार सूचना के अनुरोध के 30 दिनों के भीतर उसे प्रदान की जानी चाहिए। अनुपालन न होने की स्थिति में भी अधिकारी जानकारी प्रदान करने के लिए बाध्य हैं। धर्मेंद्र शुक्ला के मामले में सूचना देने में 32 दिन की देरी हुई।

चूँकि उन्हें एक महीने के भीतर सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई, इसलिए उन्होंने प्रथम अपीलीय अधिकारी डॉ. शरद गुप्ता से संपर्क किया, जिन्होंने याचिका स्वीकार कर ली और निर्देश दिया कि उन्हें सूचना निःशुल्क दी जाए।

एक महीने के भीतर याचिका का जवाब नहीं दिए जाने के कारण धर्मेंद्र शुक्ला को प्रति पृष्ठ निर्धारित 2 रुपये का भुगतान भी नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा, 'मैं दस्तावेजों को ले जाने के लिए अपनी एसयूवी ले गया और पूरा वाहन पैक हो गया। केवल ड्राइवर की सीट खाली रही।'

गुप्ता ने कहा कि उन्होंने सीएमएचओ को उन कर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जिनकी वजह से राज्य के खजाने को 80,000 रुपये का नुकसान हुआ क्योंकि जानकारी समय पर उपलब्ध नहीं कराई गई थी।

टॅग्स :आरटीआईइंदौरकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसरदार सरोवर विस्थापितों की जमीन पर हाईकोर्ट की सख्ती, रजिस्ट्री के आदेश से सरकार पर 500 करोड़ से ज्यादा का बोझ

भारतमाताजी के अंतिम क्षणों में भी लोकतंत्र को चुना नीलू ने, अद्भुत उदाहरण पेश किया

क्राइम अलर्टभोपाल टू पुणेः बस में सवार महिला निशानेबाज को चालक-क्लीनर ने बुरी नीयत से छुआ और बदसलूकी, शराब पिए हुए थे दोनों

क्राइम अलर्टइरफान अली बना हैप्पी पंजाबी, इंदौर पढ़ने आई युवती से दोस्ती कर रेप, वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर शारीरिक-मानसिक परेशान, सिगरेट से दागा और धर्म परिवर्तन

भारतMadhya Pradesh: महू के SDM राकेश परमार की जांच, 10 करोड़ की सरकारी संपत्ति निजी करने के गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव