लाइव न्यूज़ :

"मैं पहले भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं था, आज भी नहीं हूं", शिवराज सिंह चौहान ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 5, 2023 15:37 IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम रेस के सवाल पर कहा है कि वह न तो कभी पहले मुख्यमंत्री के दावेदार रहे हैं और न ही अब हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम रेस के सवाल पर दी सधी हुई प्रतिक्रिया सीएम शिवराज ने कहा कि वो न तो कभी पहले मुख्यमंत्री के दावेदार रहे हैं और न ही अब हैंउनहोंने कहा कि मैं भाजपा का एक साधारण सा कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो कहेगी, वह करूंगा

भोपाल:मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ मिली जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री पद की रेस में नेताओं की भागम-भाग लगी हुई है। भाजपा में खई ऐसे वरिष्ठ नेता हैं, जो मुख्यमंत्री बनने की आस लगाये हुए हैं। ऐसे में मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम रेस के सवाल पर कहा है कि वह न तो कभी पहले मुख्यमंत्री के दावेदार रहे हैं और न ही अब हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सीएम चौहान ने मंगलवार को कहा वो भाजपा को स्पष्ट जनादेश के लिए मध्य प्रदेश की जनता का दिल से आभार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा, "मैं कभी भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं रहा हूं और न ही आज हूं। एक कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी मुझे जो भी काम देगी उसे मैं हमेशा अपनी पूरी निष्ठा, क्षमता और ईमानदारी से करूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं और उनके साथ काम करके मुझे हमेशा गर्व और खुशी महसूस होती है।''

इसके साथ ही बीजेपी नेता ने यह भी दावा किया कि वह पीएम मोदी के साथ काम करने का मौका पाकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं।

सीएम शिवराज ने कहा, "मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि पीएम मोदी हमारे नेता हैं और मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है और हम ऐसे भारत के निर्माण के साधन हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा। मैं एक कार्यकर्ता के रूप में हमेशा पार्टी के हर कार्य को मिशन समझकर पूरा किया है और खुद को भाजपा के लिए समर्पित किया है।"

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं मध्य प्रदेश की जनता का हृदय से आभारी हूं कि विधानसभा चुनाव 2023 में हमें उनका अपार प्यार और आशीर्वाद मिला। हमें अभूतपूर्व जनसमर्थन मिला है। परिवार का सदस्य होने के नाते हम उनके लिए काम करते रहेंगे। मैं अपनी पार्टीका एक कार्यकर्ता हूं और पार्टी ने जो काम मुझे दिया था, उसे मैंने अपनी पूरी क्षमता से पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पूरा करने का प्रयास किया है।''

मालूम हो कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। जिसके परिणाम भाजपा के पक्ष में आये। भाजपा ने राज्य में 163 सीटें जीतकर व्यापक जीत दर्ज की, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई।

टॅग्स :शिवराज सिंह चौहानBJPमध्य प्रदेशनरेंद्र मोदीभोपाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव