उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, कार ने चार लोगों को रौंदा, सभी की मौत

By मुकेश मिश्रा | Updated: October 25, 2023 17:48 IST2023-10-25T17:47:14+5:302023-10-25T17:48:47+5:30

टक्कर के बाद कार एक खेत में जा कर पलट गयी। कार चालाक की पहचान विनोद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हादसे की वजह कार चालाक के नशे में होना है। वह भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Horrific road accident in Ujjain, car crushed four people, all died | उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, कार ने चार लोगों को रौंदा, सभी की मौत

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights तेज रफ़्तार से भागती हुई कार ने चार लोगों की जान ले लीहादसे के बाद कार भी एक खेत में जा कर पलट गयीकार चालाक को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है

इंदौरः उज्जैन में बुधवार, 25 अक्टूबर की दोपहर एक तेज रफ़्तार से भागती हुई कार ने चार लोगों की जान ले ली। कार की रफ़्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सभी मृतकों के परखच्चे उड़ गए थे। इस हादसे के बाद कार भी एक खेत में जा कर पलट गयी। कार चालाक को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की वजह कार चालाक का नशे में होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।  भैरवगढ़ थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि घटना चकरावदा टोल के पास ग्राम गोयला की है। उज्जैन की तरफ से एक आर्टिगा कार उन्हेल की तरफ जा रही थी। सामने से एक मोटर सायकिल पर ग्राम माकडोन से मुंशी पिता मुनीर खान और उसकी पत्नी जुबैदा रिश्तेदार के यहाँ से कार्यक्रम में शामिल हो कर वापस लौट रहे थे। 

वहीं दूसरी मोटर सायकिल में ग्राम कुंडला के रहने वाले जसंवत लखेरा और उसकी पत्नी निर्मला उज्जैन आ रहे थे। आर्टिगा कार ने इन दोनों मोटर सायकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटर सायकिल में सवार चारो लोगों के परखच्चे उड़ गए। शव शत विक्षत हो गए थे। वहीं टक्कर के बाद एक मोटर सायकिल भी जल कर खाक हो गई।

टक्कर के बाद कार एक खेत में जा कर पलट गयी। कार चालाक की पहचान विनोद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हादसे की वजह कार चालाक के नशे में होना है। वह भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Web Title: Horrific road accident in Ujjain, car crushed four people, all died

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे