मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब आदिवासी महारानी कमलापति के नाम से जाना जाएगा। 15 नवंबर को स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। बता दें, इस स्टेशन के नाम बदलने के लिए शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था।
दरअसल, शिवराज सरकार द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया था कि वर्तमान में रेलवे स्टेशन का नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन है, जिसे अब बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया जाए। सरकार ने अपने पत्र में यह भी शामिल किया है कि सरकार के नाम बदलने वाले इस प्रस्ताव पर भारतीय सर्वेक्षण विभाग को किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है।
इससे पहले भोपाल लोकसभा सीट से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने इस संबंध में ट्वीट किया था, उन्होंने लिखा, ‘‘भोपाल में 15 नवंबर 2021 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनजातीय गौरव दिवस पर आना हमारे भोपाल के लिए शुभ संकेत हैं। मुझे विश्वास है कि मोदी जी हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वापपेयी जी के नाम पर रखने की घोषणा करेंगे।’’
बता दें कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर यहां आयोजित विशाल आदिवासी सम्मेलन में भी शामिल होंगे। मध्य प्रदेश एक सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या वाला राज्य माना जाता है।