MP: जबलपुर में होने वाला है स्पोर्ट्स का महापर्व, 21-24 सितंबर तक आयोजित होगी ऑटो रैली, जानें कौन-कौन और किस तरह के कार्स लेंगी हिस्सा?

By संजय परोहा | Published: September 7, 2023 12:22 PM2023-09-07T12:22:12+5:302023-09-07T12:41:46+5:30

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में स्पोर्ट्स एडवेंचर को प्रोत्साहित करना है, और प्रतिभाशाली कार रेसरों को मंच प्रदान करना है।

great festival of sports is going to be held in mp Jabalpur auto rally will be organized from 21-24 September | MP: जबलपुर में होने वाला है स्पोर्ट्स का महापर्व, 21-24 सितंबर तक आयोजित होगी ऑटो रैली, जानें कौन-कौन और किस तरह के कार्स लेंगी हिस्सा?

फोटो सोर्स: (प्रतिकात्मक फोटो) Twitter: Photo/Formula1

Highlightsइस मोटर स्पोर्ट्स कार्यक्रम में देश के कई प्रतिष्ठित कार रेसर हिस्सा ले रहे हैं। इसका आयोजन मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में हो रहा है।व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर और मध्य प्रदेश पर्यटन संस्था के सहयोग से इसका आयोजन किया जा रहा है।

भोपाल:  व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर और एमपी टूरिज्म के द्वारा जबलपुर में पहली बार ऑटो रैली और रेस का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में देश भर के कार रेसर भाग लेगें। आगामी 21 से 24 सिंतबर तक स्पोर्ट्स के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम की शुरूआत व्हीकल फैक्ट्री के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार भोला हरी झंडी दिखाकर करेंगे। 

 पहली बार रेस का आयोजन करा रही है व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर

व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल रुपेंद्र सिंह ने बताया अभी तक युद्ध के मैदानों के लिए हमारी व्हीकल फैक्ट्री सैन्य वाहन बना रही थी। लेकिन अब व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर पहली बार मोटर स्पोर्ट्स का आयोजन करने जा रही है। इस मोटर स्पोर्ट्स ईवेंट में युद्ध के मैदान में कोहराम मचाने वाले सैन्य वाहन भी दौड़ते नजऱ आएंगे।

ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पर होगा आयोजन

इस रेस का आयोजन ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पर होगा। इस मोटर स्पोर्ट्स ईवेंट में यू तो व्हीकल फैक्ट्री अपनी प्रोडक्ट क्वालिटी और तकनीक की ताकत भी दिखाएगी। साथ ही उनका उनका मकसद प्राईवेट प्लेयर्स की तकनीक को भी समझना है। 

आयोजन में सुरक्षा इंतज़ामों की विश्वस्तरीय सुविधाएं जुटाई जाएंगी

व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल रूपेंद्र सिंह ने बताया कि कॉम्पटेटिव कार रैली और ऑटो क्रॉस रेसिंग में अच्छा परफॉर्म करने वाले व्हीकल्स की तकनीक को समझा जाएगा। जिससे व्हीकल फैक्ट्री अपनी क्वालिटी के अलावा कॉस्ट घटाने की दिशा में भी काम कर सके। 

आयोजन के दौरान सुरक्षा इंतज़ामों की विश्वस्तरीय सुविधाएं जुटाई जाएंगी। इस अवसर पर एमपी टूरिज्म के क्षेत्रीय प्रबंधक केएल पटैल, योगेन्द्र रिछारिया तथा व्हीकल फैक्ट्री के संयुक्त महाप्रबंधक डी भट्टाचार्य भी मौजूद रहे ।
 

Web Title: great festival of sports is going to be held in mp Jabalpur auto rally will be organized from 21-24 September

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे