मध्य प्रदेश: जबलपुर के बरगी बांध के पांच गेट खोले गए, जल स्तर बढ़ने के बाद लिया गया फैसला

By संजय परोहा | Published: July 20, 2023 07:55 AM2023-07-20T07:55:17+5:302023-07-20T07:56:03+5:30

रानी अवंतिबाई लोधी सागर परियोजना के बरगी बांध के गेट खोलने की सूचना एक दिन पहले ही जारी कर दी गई थी। बांध प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट की खबर सभी निचले तटीय क्षेत्रों तक पहुंचाई गई।

Five gates of Bargi dam of Jabalpur opened after rising water level | मध्य प्रदेश: जबलपुर के बरगी बांध के पांच गेट खोले गए, जल स्तर बढ़ने के बाद लिया गया फैसला

मध्य प्रदेश: जबलपुर के बरगी बांध के पांच गेट खोले गए, जल स्तर बढ़ने के बाद लिया गया फैसला

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर बरगी बांध के 5 गेट खोल दिए गए। जबलपुर संभाग के कैचमेंट एरिया में रूक-रूककर हो रही बारिश के वजह से बांध का जल स्तर बढ़ता जा रहा था। बांध मन्युल का पालन करने हुए डेम प्रबंधन ने अभी इन गेट्स को 0.80 मीटर ऊंचाई तक खोला हैं।

रानी अवंतिबाई लोधी सागर परियोजना के बरगी बांध के गेट खोलने की सूचना एक दिन पहले ही जारी कर दी गई थी। बांध प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट की खबर सभी निचले तटीय क्षेत्रों तक पहुंचाई गई। 

रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना के मुख्य अभियंता ने बताया कि बांध से पानी छोड़े जाने से निचले क्षेत्र के नर्मदा घाटों में जल स्तर 4 से 6 फीट की वृद्धि होगी।

Web Title: Five gates of Bargi dam of Jabalpur opened after rising water level

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे