Coronavirus: 113 मरीजों को स्वस्थ कर घर भेजा तो खुशी से डाक्टर भी झूम उठे

By बृजेश परमार | Updated: May 31, 2020 06:57 IST2020-05-31T06:57:53+5:302020-05-31T06:57:53+5:30

शनिवार का दिन उज्जैन के लिए खास रहा है।जिले के 113 कारोना पाजिटिव मरीजों को स्वस्थ्य कर अस्पतालों से घर भेजा गया है।

Coronavirus: 113 patients were sent home after recovering then doctor also jolted happily | Coronavirus: 113 मरीजों को स्वस्थ कर घर भेजा तो खुशी से डाक्टर भी झूम उठे

Coronavirus: 113 मरीजों को स्वस्थ कर घर भेजा तो खुशी से डाक्टर भी झूम उठे

उज्जैन । शनिवार का दिन उज्जैन के लिए खास रहा। जिले के 113 कारोना पाजिटिव मरीजों को स्वस्थ्य कर अस्पतालों से घर भेजा गया है। खुशी के इस मौके पर आरडी गार्डी मेडिकल कालेज के साथ ही पीटीएस के डाक्टर और स्टाफ जमकर झूम उठे। मरीजों में 7 साल की बच्ची से लेकर 75 साल की  वृद्धा शामिल हैं।

उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण से लड़ाई अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। आज जिले में कुल 113 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर खुशी-खुशी अपने घर की ओर लौटे। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 55 मरीज, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर से 56 मरीज व इन्दौर से दो मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गये हैं। आरडी गार्डी एवं पीटीएस में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में उल्लासपूर्ण वातावरण में ढोल-ढमाके के साथ ठीक हुए मरीजों का उत्साहवर्धन करते हुए घर भेजा गया। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से पूर्णत: स्वस्थ होकर जा रहे लोगों को संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आज उज्जैन के लिये एक अच्छा दिन है कि जिले के 113 कोरोना पॉजीटिव मरीज एकसाथ ठीक होकर अपने घरों को लौट रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि उज्जैन जिले में रिकवरी रेट 60 प्रतिशत के ऊपर हो गया है। पीटीएस में इस अवसर पर अपने घरों को जा रहे लोगों ने प्रशासकीय अधिकारियों और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया और कोरोना वारियर्स के सम्मान में ताली बजाई। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी स्वस्थ होकर जा रहे लोगों की हौसला अफज़ाई करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उन्हें अपने घरों के लिये विदा किया गया।

Web Title: Coronavirus: 113 patients were sent home after recovering then doctor also jolted happily

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे