सीएम शिवराज ने महिलाओं को एक और तोहफा दिया, लाड़ली बहना योजना में 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, विस्तृत विवरण
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 15, 2023 14:33 IST2023-09-15T14:31:47+5:302023-09-15T14:33:08+5:30
सीएम शिवराज ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराना पड़ेगा। पंजीयन लाड़ली बहना योजना पोर्टल पर होगा। ऐसी बहनों का पंजीयन किया जाएगा जो पूर्व से गैस कनेक्शन धारी हों और ये बहनें उज्जवला योजना की लाभार्थी भी हो सकती हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( फाइल फोटो)
भोपाल: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को एक और सौगात दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ से सिलेंडर रीफिलिंग योजना का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाले सिलेंडर की योजना का विस्तृत विवरण दिया। शिवराज सरकार अब बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर रिफिल कराने की सुविधा देने जा रही है।
सीएम शिवराज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लाडली बहनों को 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर के लिए रक्षाबंधन के त्यौहार पर जो घोषणा की थी वो पूरी कर दी है। जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैनें आपको कहा था सावन के महीने में रसोई गैस 450 रुपए में दिया जाएगा साथ ही बाद में इस योजना को परमानेट भी किया जाएगा और देखिए मैनें कर दिया। अब आपको गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। मेरी बहनों इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको पंजीयन करवाना होगा।"
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ₹450 में लाड़ली बहना को मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर की योजना का विस्तृत विवरण देते हुए...#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना#शिवराज_की_लाड़लियांpic.twitter.com/1fRwS2xfl0
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 15, 2023
सीएम शिवराज ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराना पड़ेगा। पंजीयन लाड़ली बहना योजना पोर्टल पर होगा। ऐसी बहनों का पंजीयन किया जाएगा जो पूर्व से गैस कनेक्शन धारी हों और ये बहनें उज्जवला योजना की लाभार्थी भी हो सकती हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की गैस कनेक्शन धारक उपभोक्ता और गैर उज्जवला योजना में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत उन्हीं महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा जिनके नाम पर कनेक्शन होगा।
मुख्यंत्रा ने कहा कि पंजीयन के लिए केवल दो दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। एक, गैस कनेक्शन और दूसरी पहचान पत्र। सीएम ने बताया कि पंजीयन पूरे राज्य में हर उस केंद्र पर होगा जहां लाडली बहना योजना का पंजीयन हुआ था। इसके अलावा 25 सितंबर तक पोर्टल पर पूरी जानकारी भी दी जाएगी। सीएम शिवराज ने कहा कि किसी भी तरह की शिकायत और समस्याओं के निवारण के लिए ऐप भी तैयार की जा रही है।