MP: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के फेसबुक पोस्ट पर मचा हंगामा, उज्जैन के अजाक थाने में पूर्व सीएम पर हुआ केस दर्ज

By बृजेश परमार | Updated: July 10, 2023 21:07 IST2023-07-10T21:02:34+5:302023-07-10T21:07:03+5:30

बता दें कि इस पोस्ट में दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों के लिए व राष्ट्रीय जल, जंगल व जमीन पर अधिकार के विषय में उनके विचार को लेकर लिखा गया है।

case filed on congress leader digvijay singh in ujjain police station | MP: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के फेसबुक पोस्ट पर मचा हंगामा, उज्जैन के अजाक थाने में पूर्व सीएम पर हुआ केस दर्ज

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उनके द्वारा किए गए फेसबुक पोस्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि इसे लेकर उज्जैन के स्वयंसेवक राजकुमार घावरी ने अजाक थाने में शिकायती आवेदन दिया था।

भोपाल:  प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सर संघचालक को लेकर इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट की है। इसे लेकर उज्जैन के स्वयंसेवक राजकुमार घावरी ने अजाक थाने में शिकायती आवेदन दिया था। ऐसे में रविवार रात को पुलिस ने पूर्व सीएम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पोस्ट में क्या लिखा है

घावरी ने अपने आवेदन में पुलिस को बताया है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के फेसबुक अकाउंट पर आरएसएस के दूसरे सर संघचालक सदाशिव राव गोलवलकर के बारे में पोस्ट की गई है। इस पोस्ट में दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों के लिए व राष्ट्रीय जल, जंगल व जमीन पर अधिकार के विषय में उनके विचार को लेकर लिखा गया है। 

पूर्व सीएम के पोस्ट से जातिगत भावना आहत हुई है आहत- भेरूनाला वाल्मिकी 

भेरूनाला वाल्मिकी बस्ती निवासी घावरी ने अजाक थाने पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ शनिवार को आवेदन दिया और प्रकरण दर्ज करवाया था। घावरी का कहना है कि पूर्व सीएम की पोस्ट से उनकी जातिगत भावना आहत हुई है। 

इन धाराओं में केस हुआ है दर्ज

इसके अलावा पोस्ट समाज में विद्वेष फैलाने, धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली है। इसको लेकर पूर्व सीएम के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। घावरी के आवेदन पर अजाक्स पुलिस ने रविवार रात को धारा 505 के अलावा अजाजजा एक्ट 1989 की धारा 3(1)(यू) के तहत केस दर्ज किया है।

Web Title: case filed on congress leader digvijay singh in ujjain police station

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे