लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर मचा घमासान, यादवेंद्र सिंह ने इस्तीफा देते हुए कहा, " कमलनाथ को 'सबक' सिखाकर रहेंगे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 16, 2023 07:30 IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जैसे ही विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, पार्टी के भीतर इसे लेकर बगावत शुरू हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचना शुरू हो गया हैसतना के पूर्व कांग्रेसी विधायक यादवेंद्र सिंह ने की राज्य कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के खिलाफ बगावतयादवेंद्र सिंह कांग्रेस से विद्रोह करते हुए दिया इस्तीफा, बोले- कमलनाथ को सबक सिखाऊंगा

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही विपक्षी दल कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचना शुरू हो गया है। कांग्रेस ने बीते रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की और इसी के साथ पार्टी के भीतर रार मचनी शुरू हो गई।

ताजा जानकारी के अनुसार राज्य कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के खिलाफ खुली बगावत करते हुए सतना के नागोद निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने कहा कि वो किसी कीमत पर कमलनाथ को सबक सिखा कर रहेंगे। दरअसल कल घोषित हुए पार्टी के प्रत्याशियों में यादवेंद्र सिंह का टिकट काट दिया गया है। जिसके बाद रविवार देर शाम उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

इसके बाद पूर्व कांग्रेस नेता यादवेंद्र सिंह ने बेहद कड़े और साफ लहजे में कहा कि वो किसी भी कीमत पर कमलनाथ को सबक सिखाकर रहेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी का दाहिना हाथ था। मैंने इतने लंबे समय तक पार्टी की सेवा की और मेरे साथ ऐसा किया गया। इसलिए मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब मैं बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गया हूं। मैं कमलनाथ को सबक सिखाऊंगा।"

इसके साथ उन्होंने यह भी कहा, "अभी मैं यह नहीं कह सकता कि मैं उन्हें कितनी सीटों पर हार दिलाऊंगा, लेकिन यह तो तय है कि मैं निश्चित रूप से उनके खिलाफ कुछ करूंगा।"

मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी ने बीते रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें पार्टी ने राज्य प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनकी पारंपरिक सीट छिंदवाड़ा से मैदान में उतारा है।

इसके अलावा पार्टी ने नागौद विधानसभा सीट से रश्मि सिंह पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है। 144 उम्मीदवारों की पहली सूची में जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह, विजयलक्ष्मी साधौ और लक्ष्मण सिंह जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी ने रविवार को मध्य प्रदेश के अलावा पार्टी ने छत्तीसगढ़ की 30 और तेलंगाना की 55 सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पहले ही राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों में से 136 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। 

टॅग्स :मध्य प्रदेश चुनावकांग्रेसKamal NathसतनाBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव