लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "कुर्सी की रेस तो कांग्रेस में होती है, मैं न मुख्यमंत्री पद की दौड़ था और न हूं", ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 17, 2023 13:37 IST

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री पद की सियासत को लेकर स्थिति साफ करते हुए कहा कि भाजपा में कुर्सी के लिए मारामारी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सीएम कुर्सी के लिए होने वाली रेस तो कांग्रेस की परंपरा का हिस्सा है।

Open in App
ठळक मुद्देज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भाजपा में कभी भी सीएम की कुर्सी के लिए मारामारी नहीं होती हैउन्होंने कहा कि सीएम कुर्सी के लिए होने वाली रेस तो कांग्रेस की परंपरा का हिस्सा हैसिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में जनता अपने आर्शीवाद के साथ भाजपा को पूर्ण बहुमत देगी

भोपाल: मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना वोट डालने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री पद की सियासत को लेकर स्थिति साफ करते हुए कहा कि भाजपा में कुर्सी के लिए मारामारी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि कुर्सी की रेस तो कांग्रेस की परंपरा का हिस्सा है।

ग्वालियर के मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद ग्वालियर राजघराने के महाराज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मध्य प्रदेश में बयार भाजपा की बह रही है और मुझे विश्वास है कि मध्य प्रदेश में जनता अपने आर्शीवाद के साथ भाजपा को पूर्ण बहुमत देगी। आज लोकतंत्र का महान उत्सव है, मध्य प्रदेश की जनता लोकतंत्र के लिए सबसे अहम मतदान का कार्य कर रही है।”

इसके साथ ही चुनाव बाद भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, "मैंने बार-बार बोला है कि मैं मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हूं। इससे पहले भी मैं न तो 2013, 2018 या अब 2023 में इस पद को लेकर कोई इच्छा रखता हूं। भाजपा में कोई कुर्सी का रेस नहीं होती है, इस रेस की परंपरा तो कांग्रेस पार्टी में है।"

उन्होंने आगे कहा, "यह तय है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। मध्य प्रदेश की जनता को डबल इंजन की सरकार पर भरोसा है। कोरोना काल में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार और मोदी जी ने बहुत अच्छा काम किया है। विकास और प्रगति के पथ पर मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में सरकार बनेगी।"

मालूम हो कि सूबे की 230 विधानसभा सीटों पर आज 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो जाएगा। इसके लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। वहीं बालाघाट जिले की बैहर, लांजी और परसवाड़ा, मंडला जिले की बिछिया और मंडला सीटों के 55 बूथों और डिंडोरी जिले के 40 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा।

चुनाव आयोग की ओर से मतदान के लिए 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर  5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 मतदाता अपने मतों को डाल सकते हैं।

टॅग्स :मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023Jyotiraditya Scindiaकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव