लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "छत्तीसगढ़ में 'महादेव बैटिंग', राजस्थान में 'रेड डायरी', कांग्रेस मतलब बर्बादी की गारंटी", पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कहा

By आकाश चौरसिया | Updated: November 8, 2023 13:45 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की रीति-नीति पर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस मतलब बर्बादी की गारंटी। उन्होंने कहा कि पार्टी जानती है कि उसके प्रति युवाओं का विश्वास उठ चुका है।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने दमोह की चुनावी रैली में कहा, 'कांग्रेस मतलब बर्बादी' की गारंटी हैप्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में रेड डायरी का प्रकरण सामने आया हैइसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक किसानों के कर्ज भी कांग्रेस माफ नहीं कर पाई

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के मद्दनेजर दामोह में रैली को संबोधित कर कहा कि छत्तीसगढ़ में महादेव बैटिंग का खेल सामने आया है। इस क्रम में राजस्थान में रेड डायरी का प्रकरण बाहर आया है, इससे पता चलता है कि कांग्रेस का मतलब बर्बादी की गारंटी है। 

उन्होंने कहा कि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने झूठे वादों की झड़ी लगा दी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ये बात जानती है कि युवा उनपर विश्वास नहीं करते हैं, क्योंकि उनका भ्रष्टाचार के मामले में ट्रैक रिकॉर्ड खराब रहा है। साल 2018 में उन्होंने किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही थी, लेकिन किसान 15 महीनों से इसी बात का इंतजार कर रहा है कि आखिर कब उसे राहत मिलेगी। लेकिन, अभी तक कुछ नहीं हुआ है। 

विश्व में भारत का गुणगानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा, "आज पूरे विश्व में भारत का गुणगान हो रहा है। भारत का चंद्रयान-3, वहां पहुंच गया है, जहां कोई देश नहीं पहुंच सका है। भारत में हुए G20 शिखर सम्मेलन की चर्चा हर तरफ हो रही है। हमारे खिलाड़ी हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।"

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि समय आ गया है कि, जब लोगों को कांग्रेस पार्टी से सतर्क होना पड़ेगा। यह वो पार्टी है, जिसने गरीबों से धन लूटा, स्कैम में डूबी रही और तो और, पद के लिए समाज का बिखराव किया। कांग्रेस के लिए राज्य और देश का विकास महत्वपूर्ण नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से नियंत्रित होते हैं। वह ज्यादा कुछ कर नहीं सकते, जब रिमोट काम करता है, तो वह सनातन धर्म को गाली देता है।

यहीं नहीं रुके पीएम ने आगे कहा कि जब कल रिमोट काम नहीं कर रहा था, तब उन्होंने पांडवों की बात की और इसके बाद कांग्रेस की ओर से कहा गया कि बीजेपी में पांच पांडव हैं। वहीं, उन्होंने कांग्रेस के बयान पर सहमति जताते हुए कहा, "हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं।"

टॅग्स :मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023दमोहविधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनावराजस्थानछत्तीसगढ़तेलंगानामिजोरम विधानसभा चुनाव 2023
Open in App

संबंधित खबरें

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव