लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "कमलनाथ को जनता ने खारिज किया है, उन्होंने 900 वादों में से 9 भी पूरा नहीं किया", कैलाश विजयवर्गीय का सीधा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 1, 2023 10:36 IST

मध्य प्रदेश में भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर बेहद तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें तो मध्य प्रदेश की जनता ने ही खारिज कर दिया है क्योंकि अपने कार्यकाल में किये 900 वादों में से वो 9 भी पूरे नहीं किये हैं।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा के कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर किया बेहद तीखा हमलाविजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ को मध्य प्रदेश की जनता ने ही पहले ही खारिज कर दिया है कमलनाथ ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में किये 900 वादों में से वो 9 को भी पूरा नहीं किया

इंदौर: भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और इंदौर से चुनावी समर में कूदे कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बेहद तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें तो मध्य प्रदेश की जनता ने ही खारिज कर दिया है क्योंकि अपने कार्यकाल में किये 900 वादों में से वो 9 भी पूरे नहीं किये हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "कमलनाथ के हाथ में 17 महीने तक मध्य प्रदेश की कमान रही। उस दौरान उन्होंने राज्य के लोगों से 900 वादे किए लेकिन उनमें से 9 को भी पूरा नहीं कर पाये।"

भाजपा नेता विजयवर्गीय ने जुबानी हमले की धार को और तेज करते हुए छिंदवाड़ा से कांग्रेस के सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को बीच में लाते हुए कहा कि वो अपने पिता के कार्यकाल में जनता से किये गए अधूरे वादों को स्वीकार करें।

उन्होंने कहा, "नकुलनाथ को अपने पिता के मुख्यमंत्री कार्यकाल का इतिहास देखना चाहिए। कमलनाथ दावा करते थे कि किसानों का सारा कर्ज माफ कर दिया जाएगा, क्या कर्जा माफ हुआ? बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये भत्ता देने के दावा किया था, क्या ऐसा कुछ हुआ? क्या उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सभी कर्ज माफ करने की बात नहीं की थी? क्या शिक्षकों को नियमित करने के दावे नहीं किए गए थे।''

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, "कमलनाथ जी ने ये सभी दावे किए, मगर पूरे नहीं किये। इसलिए मध्य प्रदेश के लोगों ने उन्हें परखा है और खारिज कर दिया है।"

मालूम हो कि विजयवर्गीय ने यह बयान उस वक्त दिया है जब कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले 7 दिसंबर को कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण की घोषणा कर दी है।

भाजपा नेता विजयवर्गीय ने कहा, "नकुलनाथ को पहले यह बताना चाहिए कि छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की सभी सात विधानसभा सीटों पर उनकी स्थिति क्या है। वहां के भाजपा उम्मीदवार बंटी साहू हर दिन कमलनाथ और नकुलनाथ से सवाल पूछते हैं। पहले उनका तो जवाब दें।''

वहीं कैलाश विजयवर्गीय से इतर कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''नकुलनाथ मध्य प्रदेश के लोगों की भावनाओं को पहचानते हैं, उन्हें स्पष्ट संकेत मिल गए हैं। इस आधार पर उन्होंने कहा है कि चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे और कमलनाथ 7 दिसंबर को शपथ लेंगे।''

टॅग्स :मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023कैलाश विजयवर्गीयKamal Nathकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव