लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "पहले मनमोहन सिंह रिमोट से चलते थे, अब मल्लिकार्जुन खड़गे चल रहे हैं", पीएम मोदी का गांधी परिवार पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 8, 2023 13:41 IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने दमोह पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला किया।

Open in App
ठळक मुद्दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दमोह में विपक्षी दल कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला कियापीएम मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचारी बताते हुए 85 फीसदी कमीशनखोरी का जिक्र किया गाधी परिवार पहले मनमोहन सिंह को रिमोट से चलाता था, अब मल्लिकार्जुन खड़गे भी चल रहे हैं

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने दमोह पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विपक्षी दल कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को आरोपों के कटघरे में खड़ा करते हुए अपने 85 फीसदी कमीशन के आरोप को दोहराया।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सबसे पहल कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा और कहा कि खुद को देश की सबसे पुरानी पार्टी बताने वाली कांग्रेस अपने नेताओं को रिमोट से नियंत्रित करती है।

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस में रिमोट कंट्रोल की आदत पुरानी है। पहले मनमोहन सिंह रिमोट से चलते थे और अब कांग्रेस के अध्यक् मल्लिकार्जुन खड़गे का भी वही हाल है।''

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसके शासनकाल में देश दशकों पीछे चला गया है। पीएम मोदी ने कहा, "यह समय कांग्रेस पार्टी से सावधान रहने का है। यह वह पार्टी है, जो गरीबों का पैसा छीनती है, घोटाले करती है और कुर्सी के लिए समाज को बांटती है।"

उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस के लिए कभी भी राज्य और देश का विकास महत्वपूर्ण नहीं रहा। सभी जानते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से नियंत्रित होते हैं। वह ज्यादा कुछ नहीं कर सकते है, जब रिमोट से आदेश मिलता है तो वह सनातन को गाली देते हैं। कल जब रिमोट काम नहीं कर रहा था तो उन्होंने पांडवों की बात की और कहा कि भाजपा में पांच पांडव हैं। कांग्रेस यह जान ले कि हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए रास्ते पर चल रहे हैं।''

पीएम मोदी ने कांग्रेस द्वारा अगले पांच वर्षों के लिए मुफ्त राशन योजना के विस्तार को मुद्दा बनाने और आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए चुनाव आयोग से शिकायत किये जाने को लेकर कहा, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 80 करोड़ लाभार्थियों के लिए 2020 में शुरू की गई थी और दिसंबर, 2023 में समाप्त होने वाली थी। उसे मैंने छत्तीसगढ़ की रैली में दिसंबर 2028 तक बढ़ा। अब उससे भी कांग्रेस को तकलीफ है।"

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस कह रही है कि वो चुनाव आयोग के पास जाएगी और मोदी के खिलाफ शिकायत करेगी। कांग्रेस कह रही है कि मोदी गरीबों को मुफ्त राशन देने की बात कैसे कर सकते हैं? यह कांग्रेस की मानसिकता है गरीबों के प्रति"

टॅग्स :मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023नरेंद्र मोदीकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव