Assembly Elections 2023: "भाजपा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी", केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का दावा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 7, 2023 03:38 PM2023-11-07T15:38:07+5:302023-11-07T15:46:55+5:30

केंद्रीय मंत्री और दिमनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर ने दावा किया है कि चुनाव बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

Assembly Elections 2023: BJP will form government with full majority in Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan", claims Union Minister Narendra Singh Tomar | Assembly Elections 2023: "भाजपा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी", केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का दावा

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय मंत्री और दिमनी सीट से भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर ने किया बड़ा दावानरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बना रही हैकेंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार और भाजपा के जीत का दावा किया था

ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री और दिमनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को दावा किया कि चुनाव बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

केंद्रीय मंत्री तोमर ने छत्तीसगढ़ में हो रहे पहले चरण के मतदान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "इस बार माहौल पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में है। यही कारण है कि हम चुनाव बाद न केवल मध्य प्रदेश बल्कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।"

समाचार एजेंसी एएनआई से पीएम मोदी के गुना और मुरैना के दौरे पर बात करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी का मुरैना और गुना आना हम सभी के लिए खुशी की बात है। उनके दौरे से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और जो लहर पैदा होगी, उससे यहां पर भाजपा की सरकार बननी तय हो जाएगी।"

नरेंग्र सिंह तोमर के इस दावे से पूर्व केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी प्रह्लाद सिंह पटेल ने भी कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में ऐलान किया कि भाजपा इस बार भी मध्य प्रदेश में कांग्रेस को हराएगी और चुनाव बाद बहुमत से सरकार बनाएगी।

केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा है कि वह इस चुनाव में भी परिणाम कुछ वैसे ही होंगे, जैसे की साल 2003 के विधानसभा चुनाव में थे। यह पूछे जाने पर की आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा को कितनी सीटें हासिल होंगी। पटेल ने कहा, "मैं 2003 को 2023 में दोहराता हुआ देख सकता हूं।"

पटेल ने जिस 2003 के चुनाव के बारे में बात की, उसमें कांग्रेस के 10 साल के शासन की बुरी तरह से पराजय हुई थी और भाजपा ने कांग्रेस को जबरदस्त मात देते हुए 230 सीटों में से 173 सीटें हासिल की थी और कांग्रेस महज 38 सीटों पर सिमट गई थी।

मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं।

मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है जहां 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। मध्य प्रदेश के मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से अपने विधायक चुनेंगे।

Web Title: Assembly Elections 2023: BJP will form government with full majority in Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan", claims Union Minister Narendra Singh Tomar

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे