लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "कांग्रेस के 'बड़े' नेताओं को यूपी में सिर्फ एक सीट मिली", ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियंका गांधी के कहे 'छोटे कद' वाली टिप्पणी पर किया पलटवार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 17, 2023 15:47 IST

मध्य प्रदेश में विधासभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका गांधी के बीच चल रही जुबानी जंग भी बदस्तूर जारी है। सिंधिया ने प्रियंका के हमले पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के इन 'बड़े' नेताओं को यूपी चुनाव में महज एक सीट मिली है।

Open in App
ठळक मुद्देज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका गांधी के बीच चल रही जुबानी जंग भी बदस्तूर जारी हैप्रियंका गांधी ने दतिया में जमसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया को छोटे कद का नेता कहा था सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा कि 'बड़े' नेताओं को यूपी चुनाव में महज एक सीट मिली है

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधासभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका गांधी के बीच चल रही जुबानी जंग भी बदस्तूर जारी है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा दो दिन पहले दतिया में आयोजित कांग्रेस की  सार्वजनिक रैली में ज्योतिदित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा गया था। प्रियंका गांधी ने सिंधिया को 'गद्दार' तक कह दिया था।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा था, "भाजपा के सभी नेता थोड़े अजीब हैं। सबसे पहले सिंधिया जी की बात करते हैं, पहले वो हमारे साथ थे। मैंने उनके साथ यूपी में काम किया है। दरअसल उनका 'कद छोटा है' लेकिन अहंकार में 'वाह भाई वाह'..."

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियंका गांधी के कहे 'कद छोटा है' पर पलटवार करते हुए तीखा कटाक्ष किया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा, "इन 'बड़े' नेताओं को यूपी चुनाव में महज एक सीट मिली है।"

उन्होंने कहा, "अगर कोई और मुझे बुरा मानता है तो मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। कुछ लोग खुद को बहुत 'बड़ा' नेता मानते हैं और उन्हें यूपी में 80 सीट में से केवल 1 सीट मिली। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष भी अपना चुनाव हार गये थे।"

सिंधिया ने प्रियंका गांधी की टिप्पणी के विषय में पूछे जाने पर कहा, "मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है। जहां तक ​​उनका सवाल है, मैंने अपना जवाब दे दिया है।"

इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है क्योंकि मैं शिकायत में विश्वास नहीं करता। भगवान ने जनता की भलाई करने, उनका विश्वास और प्यार हासिल करने के लिए जीवन में बहुत सीमित समय दिया है।"

उन्होंने कहा कि वह मध्य प्रदेश विधानससभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर बेहद आश्वस्त हैं। सिंधिया ने कहा, "हमारा ट्रैक रिकॉर्ड प्रगति और विकास का रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश की जनता हमें आशीर्वाद देगी।"

मालूम हो कि दतिया की रैली में प्रियंका गांधी ने सिंधिया पर आरोप लगाया था कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे तो उन्होंने लोगों से खुद को 'महाराज' कहकर संबोधित कराया, अगर कोई उन्हें महाराज नहीं कहता तो वह उनकी बात नहीं सुनते थे।

टॅग्स :मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023Jyotiraditya Scindiaप्रियंका गांधीकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव