Assembly Elections 2023: एमपी में 77.15 हुई वोटिंग, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़ें, अब भाजपा और कांग्रेस पहुंचे चुनाव आयोग, जानिए क्यों

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 19, 2023 11:06 AM2023-11-19T11:06:27+5:302023-11-19T11:06:48+5:30

चुनाव आयोग के द्वारा जारी फाइनल आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 77.15 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है इसमें पुरुष मतदाताओं ने 78.21 फीसदी मत का इस्तेमाल किया है। वहीं 76.02 महिला मतदाताओं ने वोट डाला है।

Assembly Elections 2023 77.15% voting took place in MP Election Commission released figures after the elections both BJP and Congress reached the Election Commission | Assembly Elections 2023: एमपी में 77.15 हुई वोटिंग, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़ें, अब भाजपा और कांग्रेस पहुंचे चुनाव आयोग, जानिए क्यों

फाइल फोटो

अनुराग श्रीवास्तव: प्रदेश में विधानसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है। 17 नवंबर को हुए मतदान का कुल प्रतिशत चुनाव आयोग ने जारी किया है । चुनाव आयोग के द्वारा जारी फाइनल आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 77.15 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है इसमें पुरुष मतदाताओं ने 78.21 फीसदी मत का इस्तेमाल किया है। वहीं 76.02 महिला मतदाताओं ने वोट डाला है।

कांग्रेस प्रतिनिधि दल ने चुनाव आयोग से लगाई गुहार
मतदान के बाद नतीजे से पहले आशंका और शंका का दौर तेज हो गया है कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि दल ने चुनाव आयोग से मांग की है की 17 नवंबर की रात को स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों पर नजर रखने के लिए जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, वह शुरू नहीं किए गए। कांग्रेस ने इस बात की आपत्ति जताई है कि सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्डिंग होने की जानकारी नहीं दी गई है कांग्रेस पार्टी ने स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों की देखरेख करने की जिम्मेदारी और अधिकार कांग्रेस प्रत्याशी के पास होने की बात कही है। 

कांग्रेस ने कहा है कि स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों की लाइव जानकारी हर एक प्रत्याशी को मिले। स्ट्रांग रूम में लगे कैमरे का लिंक प्रत्याशी को दिया जाए, ताकि वह अपनी सुविधा के मुताबिक स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की गणना तक उन पर नजर रख सके। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना हो इसके लिए उम्मीदवार को सीसीटीवी कैमरे का लिंक दिया जाए। 

इसके लिए आयोग जिला निर्वाचन अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करें। कांग्रेस के प्रतिनिधि दल ने भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र देकर इस बात की मांग की तो वहीं एक दिन पहले हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने गड़बड़ी की आशंका जताई। भाजपा के एक प्रतिनिधि दल ने चुनाव आयोग से 16 मतदान केद्रों पर दोबारा मतदान कराए जाने की मांग की भाजपा के प्रतिनिधि दल ने अटेर विधानसभा के 16 मतदान केद्रों पर दोबारा मतदान करने की मांग उठाई।  

अटेर विधानसभा क्षेत्र के 16 मतदान केद्रों पर दोबारा मतदान हो- भाजपा
भाजपा का कहना है की भिंड जिले की अटेर विधानसभा क्षेत्र के 16 मतदान केद्रों पर दोबारा मतदान कराया जाए। भिंड के अटेर में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद सिंह भदोरिया ने मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को 16 मतदान केद्रों की सूची भेज कर दोबारा मतदान कराए जाने की मांग की। वहीं भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देकर भिंड के अटेर में मतदान केंद्र 11, 12, 17, 41, 48,49, 55,67,69, 70,71, 103, 169, 170, 171, 211 में मतदान कराए जाने की मांग की है।

 

Web Title: Assembly Elections 2023 77.15% voting took place in MP Election Commission released figures after the elections both BJP and Congress reached the Election Commission

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे