लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: '230 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 71.16 फीसदी हुआ मतदान", चुनाव आयोग ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 17, 2023 18:16 IST

निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे मतदान के बारे में बताया कि म

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश में शुक्रवार शाम 5 बजे तक कुल 71.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया हैआगर वालवा में 82 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि अनूपपुर में 74.85 प्रतिशत मतदान हुआइसके अलावा भोपाल में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि छिंदवाड़ा में 78.85 प्रतिशत रहा

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे मतदान के बारे में बताया कि शुक्रवार शाम 5 बजे तक कुल 71.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चुनाव आयोग ने बताया कि आगर वालवा में 82 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि अनूपपुर में 74.85 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके अलावा राजधानी भोपाल में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि छिंदवाड़ा में 78.85 प्रतिशत, दमोह में 73.83 प्रतिशत, धार में 72.35 प्रतिशत, डिंडोरी में 78.30 प्रतिशत, दतिया में 69.66 प्रतिशत, इंदौर में 64.95 प्रतिशत और झाबुआ 73.10 प्रतिशत  मतदान हुआ। आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक खरगोन में 75.54 फीसदी, मंदसौर में 78.07 फीसदी और नीमच में 81.19 फीसदी मतदान हुआ।

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव का विवरण देते हुए कहा था, "मध्य प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत 60.52 प्रतिशत रहा। सबसे ज्यादा मतदान शाजापुर में हुआ, उसके बाद आगर-मालवा और नीमच में मतदान हुआ है। वहीं भोपाल, अलीराजपुर और ग्वालियर जैसे जिलों में अब तक सबसे कम मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है।"

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया था। लगभग 42,000 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग भी उपलब्ध करायी गयी है। मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की लगभग 700 कंपनियां और राज्य के दो लाख पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

मध्य प्रदेश का यह चुनाव 2,500 से अधिक उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगा। लगभग 5.59 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इसमें 2.87 करोड़ पुरुष और 2.71 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि 5,000 से अधिक बूथ महिलाओं द्वारा संचालित हैं और 183 मतदान केंद्र विकलांगों द्वारा संचालित हैं।

लोकसभा चुनाव से लगभग छह महीने पहले आने वाले ये चुनाव विभिन्न कारणों से भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं। राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम समेत पांच राज्यों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

टॅग्स :मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023भोपालचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव