पुणेरी के खिलाफ 100 फीसदी देंगे और जीत की लय जारी रखना चाहेंगे: दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल

By सुमित राय | Updated: August 9, 2019 18:59 IST2019-08-09T18:59:54+5:302019-08-09T18:59:54+5:30

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में विजयरथ पर सवार दबंग दिल्ली की टीम शनिवार को अहमदाबाद में पुणेरी पल्टन के खिलाफ अपने अगले मैच में भी विजयक्रम जारी रखना चाहेगी।

Will give 100 percent against Puneri Paltan, says Dabang Delhi captain Joginder Narwal | पुणेरी के खिलाफ 100 फीसदी देंगे और जीत की लय जारी रखना चाहेंगे: दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल

पुणेरी के खिलाफ 100 फीसदी देंगे और जीत की लय जारी रखना चाहेंगे: दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल

Highlightsदबंग दिल्ली और पुणेरी पल्टन के बीच मैच अहमदाबाद में शनिवार को खेला जाएगा।दबंग दिल्ली पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ 21 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर कायम है।पुणेरी की टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ 10 अंक लेकर 11वें नंबर पर है।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में विजयरथ पर सवार दबंग दिल्ली की टीम शनिवार को अहमदाबाद में पुणेरी पल्टन के खिलाफ होने वाले लीग के चौथे चरण के अपने अगले मैच में भी विजयक्रम जारी रखना चाहेगी। दूसरी तरफ अनूप कुमार के मार्गदर्शन में खेल रही पुणेरी की टीम की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने की होगी।

दबंग दिल्ली पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ 21 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर कायम है। वहीं, पुणेरी की टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ 10 अंक लेकर 11वें नंबर पर है। पुणेरी पल्टन ने पिछले दो मुकाबलों में पटना पाइरेट्स और गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स को मात दी है। पुणेरी इस प्रदर्शन को देखते हुए दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल का कहना है कि उनकी टीम पुणेरी टीम को हल्के में नहीं लेगी।

जोगिंदर ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, 'पुणेरी ने लगातार दो मैच जीतकर शानदार वापसी की है। इसलिए हमारा मानना है कि लीग में सभी टीमें काफी अच्छी है और किसी को भी कम नहीं आंक सकते। पुणेरी के खिलाफ भी हम अपना शत प्रतिशत देंगे और जीत की लय जारी रखना चाहेंगे।'

अहमदाबाद लेग में दिल्ली को अपना एक ही मैच खेलना है और ऐसे में टीम चाहेगी कि वह इस मैच को जीतकर चेन्नई लेग के लिए अच्छी तैयारी करे। चेन्नई लेग में टीम को अपना पहला मैच बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ खेलना है।

दबंग दिल्ली को एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ी नवीन कुमार से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो इस सीजन में अब तक 54 प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं और पांच मैचों में से चार में सुपर-10 लगा चुके हैं।

जोगिंदर ने पुणेरी के खिलाफ टीम की रणनीतियों को लेकर कहा, 'मैट पर हर दिन एक नया खेल होता है और जो अच्छा करता है वह जीतता है। इसलिए हमारा मानना है कि हमें जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी योजना और रणनीतियों को ठीक तरह से लागू करना होगा।'

Web Title: Will give 100 percent against Puneri Paltan, says Dabang Delhi captain Joginder Narwal

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे