प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 22 जुलाई को हरियाणा स्टीलर्स ने पुणेरी पल्टन को 34-24 से मात दी। ये दोनों ही टीमों का इस सीजन पहला मुकाबला था, जिसमें पुणे को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।
मुकाबले के शुरुआती मिनटों में पुणे ने लीड बना ली थी, लेकिन 10वें मिनट उसे ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से हरियाणा मजबूती में आ गया। पहले हाफ की समाप्ति तक हरियाणा ने 22-10 से मुकाबला अपने पक्ष में बनाए रखा।
मैच के दूसरे हाफ में भी पुणे धीमी गति से प्वाइंट्स बटोरते रहा। हरियाणा के नवीन कुमार ने 33वें मिनट अपना सुपर-10 पूरा किया। अंतिम मिनटों में एक बार हरियाणा ऑलआउट के करीब दिख रहा था, लेकिन पुणे इसे भुना नहीं सका और मुकाबले को 10 प्वाइंट्स से गंवा बैठा।
हरियाणा की इस जीत के हीरो रहे नवीन ने मैच में 14 अंक हासिल किए। उनके अलावा विकास काले ने चार अंक लिए। हरियाणा ने रेड से 15, टैकल से 14, ऑलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक जुटाए। पुणेरी के लिए पवन कादियान ने 10 और मंजीत ने पांच अंक लिए। टीम को रेड से 14 और टैकल से 10 अंक मिले।