प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 22 जुलाई को पुणेरी पल्टन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला गया, जिसमें हरियाणा ने 34-24 से मैच अपने नाम किया।
मुकाबले के शुरुआती मिनटों में पुणे ने लीड बना ली थी, लेकिन 10वें मिनट उसे ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से हरियाणा मजबूती में आ गया। पहले हाफ की समाप्ति तक हरियाणा ने 22-10 से मुकाबला अपने पक्ष में बनाए रखा।
मैच के दूसरे हाफ में भी पुणे धीमी गति से प्वाइंट्स बटोरते रहा। हरियाणा के नवीन कुमार ने 33वें मिनट अपना सुपर-10 पूरा किया। अंतिम मिनटों में एक बार हरियाणा ऑलआउट के करीब दिख रहा था, लेकिन पुणे इसे भुना नहीं सका और मुकाबले को 10 प्वाइंट्स से गंवा बैठा।
22 Jul, 19 09:34 PM
हरियाणा ने जीता मैच
हरियाणा ने मैच को 34-24 से अपने नाम कर लिया है।
22 Jul, 19 09:23 PM
नवीन का सुपर-10
नवीन कुमार ने मैच के 33वें मिनट अपना सुपर-10 पूरा कर लिया है। हरियाणा के पास यहां से 29-18 की लीड है।
22 Jul, 19 09:15 PM
हरियाणा के पास मजबूत लीड
मैच खत्म होने में 12 मिनट बाकी। हरियाणा के पास 11 अंकों की लीड मौजूद है। हालांकि कभी भी मैच का पासा पलट सकता है। पुणे 15, हरियाणा 26
22 Jul, 19 09:09 PM
दूसरा हाफ शुरू
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। पहले दो मिनट के खेल तक दोनों टीमों ने 1-1 अंक अपने नाम किया। पुणे 11, हरियाणा 23
22 Jul, 19 09:02 PM
पहला हाफ समाप्त
पहले हाफ तक हरियाणा ने 22-10 से लीड बना रखी है। पुणे के रेडर चल नहीं पा रहे हैं।
22 Jul, 19 08:55 PM
सेल्वामनी की सुपर रेड
सेल्वामनी ने मैच के 13वें मिनट डिफेंडर के सामने घिरने के बावजूद सुपर रेड की। यहां से हरियाणा ने 7 अंकों की लीड ले ली है। हरियाणा 15, पुणे 8
22 Jul, 19 08:52 PM
पुणे ऑलआउट
पुणेरी पल्टन मैच के 10वें मिनट ऑलआउट। इसी के साथ हरियाणा ने मैच में मजबूत लीड बना ली है। हरियाणा 11, पुणे 6
22 Jul, 19 08:46 PM
पुणे ने बनाई लीड
मैच के पहले साढ़े पांच मिनट के खेल तक पुणे ने 1 अंक की लीड बना रखी है। पुणे के कोच अनूप ने इस दौरान टीम को कुछ टिप्स दिए हैं। हरियाणा 2, पुणे 3
22 Jul, 19 08:41 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच के पहले मिनट कोई भी टीम खाता नहीं खोल सकी। वहीं हरियाणा के विनय को अमित कुमार ने टैकल कर पुणे का खाता खोला। हरियाणा 0, पुणे 1
22 Jul, 19 08:31 PM
यू मंबा की टीम:
रेडर: अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।डिफेंडर: राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।ऑलराउंडर: अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।
22 Jul, 19 08:31 PM
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम:
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।