प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 109वां मैच यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। जयपुर से सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु बुल्स ने रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा को 35-33 से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही बेंगलुरु बुल्स की टीम अंक तालिका में यू मुंबा को पीछे कर चौथे नंबर पर पहुंच गई है और मुंबा की टीम पांचवें नंबर पर चली गई है। बेंगलुरु बुल्स की 19 मैचों में यह 10वीं जीत है और टीम के खाते में 58 अंक है। वहीं यू मुंबा की 18 मैचों में यह 8वीं हार है और टीम के पास 9 जीत के साथ 54 अंक हैं।
मैच के शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन पहले हाफ के आखिरी मिनट में बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को ऑल आउट कर बढ़त बना ली। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक स्कोर बेंगलुरु के पक्ष में 17-11 था।
दूसरे हाफ के शुरुआत में बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को वापसी का मौका नहीं दिया। हालांकि दूसरे हाफ के 16वें मिनट में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट कर स्कोर के अंतर को कम किया, लेकिन टीम जीत से दूर रह गई।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
बेंगलुरु बुल्स की टीम :
रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।
यू मंबा की टीम :
रेडर: अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।डिफेंडर: राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।ऑलराउंडर: अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।
27 Sep, 19 08:35 PM
बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को हराया
बेंगलुरु बुल्स ने रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा को 35-33 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु बुल्स की टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई है और यू मुंबा पांचवें नंबर पर चली गई है।
27 Sep, 19 08:23 PM
यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को किया ऑल आउट
दूसरे हाफ के 16वें मिनट में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट किया। स्कोर- यु मुंबा : 28, बेंगलुरु : 32
27 Sep, 19 08:16 PM
बेंगलुरु को 9 अंकों की बढ़त
दूसरे हाफ में 12 मिनट का खेल खत्म हो चुका है और बेंगलुरु की टीम को 9 अंकों की बढ़त हासिल है। स्कोर- यु मुंबा : 22, बेंगलुरु : 31
27 Sep, 19 07:56 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है और बेंगलुरु को 6 अंकों की बढ़त हासिल है। स्कोर- यु मुंबा : 11, बेंगलुरु : 17
27 Sep, 19 07:54 PM
बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को किया ऑल आउट
पहले हाफ के 20वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को ऑल आउट कर मजबूत बढ़त बनाई। स्कोर- यु मुंबा : 10, बेंगलुरु : 17
27 Sep, 19 07:41 PM
पवन सेहरावत ने बेंगलुरु को बढ़त दिलाई
पहले हाफ के छठे मिनट में पवन सेहरावत ने यू मुंबा के फजल और अतुल को आउट कर दो अंकों की बढ़त बनाई। स्कोर- यु मुंबा : 4, बेंगलुरु : 6
27 Sep, 19 07:38 PM
अभिषेक सिंह ने पूरा किया 100 अंक
मैच के तीसरे मिनट में यू मुंबा के अभिषेक सिंह ने एक अंक लेकर 100 प्वाइंट पूरा किया।
27 Sep, 19 07:34 PM
यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच मैच शुरू
यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच मैच शुरू हो गया है। यू मुंबा की ओर से अतुल एमएस ने पहला रेड किया, लेकिन टैकल किए गए और बेंगलुरु ने एक अंक हासिल किया।
27 Sep, 19 07:16 PM
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
बेंगलुरु बुल्स की टीम :
रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।
यू मंबा की टीम :
रेडर: अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।डिफेंडर: राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।ऑलराउंडर: अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।
27 Sep, 19 07:08 PM
कहां देख सकेंगे मैच
बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा के बीच इस मैच का प्रसारण शुक्रवार शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
27 Sep, 19 07:08 PM
दो टॉप रेडर्स के बीच होगी कड़ी टक्कर
बेंगलुरु बुल्स के रेडर पवन कुमार सेहरावत इस सीजन के टॉप खिलाड़ी हैं और 18 मैचों में 245 अंक हासिल किए है। इस मैच में पवन अकेले मैच का पासा पलट सकते हैं। इसके अलावा रोहित कुमार भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और 92 अंक बनाए हैं। वहीं यू मुंबा के अभिषेक सिंह और अर्जुन देशवाल टीम को जीत दिला सकते हैं। अभिषेक ने अब तक 99 और अर्जुन ने 78 अंक बनाए हैं।
27 Sep, 19 07:04 PM
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
यू मुंबा की टीम ने अब तक खेले 17 मैचों में 9 जीत हासिल की है और टीम 53 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है। टीम को 7 मैचों में हार मिली है, जबकि एक मैच टाई हुआ है। वहीं बेंगलुरु बुल्स ने अब तक खेले 18 मैचों में 9 जीत दर्ज की है और 53 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें नंबर पर मौजूद है।
27 Sep, 19 07:04 PM
मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स की यू मुंबा से होगी टक्कर
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 109वां मैच यू मुंबा और मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। यू मुंबा और बेंगलुरु के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।