रेडर मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श के डेब्यू मैच में ही शानदार सुपर-10 के दम पर बंगाल वॉरियर्स की टीम ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में यूपी योद्धा को 48-17 से हराकर लीग में अपनी शानदार शुरुआत की। बंगाल वॉरियर्स की प्रो कबड्डी लीग के सीजन की सबसे बड़ी जीत है।
मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श के अलावा बंगाल की ओर से मनिंदर सिंह ने 9 और बलदेव सिंह ने सात प्वाइंट हासिल करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। वहीं यूपी की ओर से कोई खिलाड़ी खास नहीं कर पाया और मोनू गोयत ने 6, सुरेंदर सिंह और नितेश कुमार ने तीन-तीन अंक हासिल किए।
बंगाल वॉरियर्स:
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।डिफेंडर : नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।ऑलराउंडर : आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
यूपी योद्धा:
रेडर : अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।डिफेंडर : आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।ऑलराउंडर : अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।
24 Jul, 19 08:24 PM
बंगाल ने यूपी को 48-17 से हराया
मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श (10) ने डेब्यू मैच में ही सुपर 10 हासिल किया। इसकी बदौलत बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 48-17 से हराया।
24 Jul, 19 08:17 PM
यूपी योद्धा चौथी बार ऑलआउट
बंगाल की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए यूपी को चौथी बार ऑलआउट कर दिया है। मैच में अभी चार मिनट का समय बचा हुआ है। स्कोर- यूपी 17: बंगाल 45
24 Jul, 19 08:11 PM
बंगाल के पास मजबूत लीड
मैच खत्म होने में 8 मिनट का समय बचा है और अभी तक बंगाल की टीम ने यूपी के खिलाफ मजबूत लीड बना रखी है। स्कोर- यूपी 17: बंगाल 37
24 Jul, 19 07:46 PM
पहले हाफ में बंगाल की बढ़त
पहले हाफ का खेल खत्म होने के बाद बंगाल की टीम ने बढ़त बनाई है। स्कोर- यूपी 9: बंगाल 17
24 Jul, 19 08:03 PM
यूपी की टीम तीसरी बार ऑल आउट
यूपी की ओर से सुरेंदर सिंह ने रेड किया, लेकिन बंगाल की ओर से रिंकू ने टैकल करते हुए यूपी योद्धा को तीसरी बार ऑल आउट कर दिया। स्कोर- यूपी 13: बंगाल 33
24 Jul, 19 08:01 PM
मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श का सुपर रेड
बंगाल वॉरियर्स की ओर से मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श ने सुपर रेड करते हुए तीन प्वाइंट्स हासिल किया।
24 Jul, 19 07:59 PM
यूपी की टीम दूसरी बार ऑल आउट
दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के साथ ही बंगाल ने एक बार फिर यूपी पर दबाव बनाया और दूसरी बार ऑल आउट कर दिया। स्कोर- यूपी 10: बंगाल 22
24 Jul, 19 07:46 PM
बंगाल की टीम ने बनाई बढ़त
यूपी की ओर से डू ऑर डाई रेड में सुरेंदर गिल ने रेड किया, लेकिन अंक हासिल नहीं कर पाए और बंगाल की टीम 4 प्वाइंट आगे हो गई। स्कोर- यूपी 7: बंगाल 11
24 Jul, 19 07:44 PM
बंगाल वॉरियर्स ने की बराबरी
बंगाल वॉरियर्स ने स्कोर की बराबरी की। स्कोर- यूपी 6: बंगाल 6
24 Jul, 19 07:40 PM
बंगाल का भी खाता खोला
यूपी योद्धा की टीम लगातार अंक हासिल कर रही है, वहीं बंगाल की टीम ने भी खाता खोल लिया है। स्कोर- यूपी 4: बंगाल 2
24 Jul, 19 07:35 PM
यूपी ने खाता खोला
यूपी के डिफेंस ने टैकल किया और पहले ही मिनट में खाता खोलते हुए एक प्वाइंट हासिल किया।
24 Jul, 19 07:32 PM
बंगाल वॉरियर्स और यू योद्धा के बीच मैच शुरू
बंगाल वॉरियर्स और यू योद्धा के बीच मैच शुरू हो चुका है और पंगाल की ओर से मनिंदर रेड कर रहे हैं।
24 Jul, 19 06:54 PM
बंगाल वॉरियर्स की टीम:
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।डिफेंडर : नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।ऑलराउंडर : आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
24 Jul, 19 06:54 PM
यूपी योद्धा की टीम :
रेडर : अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।डिफेंडर : आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।ऑलराउंडर : अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।
24 Jul, 19 06:28 PM
बंगाल वॉरियर्स से भिड़ेगी यू योद्धा की टीम
प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 24 जुलाई को यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला जाना है। ये इन टीमों का टूर्नामेंट में पहला मुकाबला होगा, जिसके जीतकर दोनों ही अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेंगे।