प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 24 जुलाई को यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला जाना है। ये इन टीमों का टूर्नामेंट में पहला मुकाबला होगा, जिसके जीतकर दोनों ही अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेंगे।
यूपी योद्धा में सभी की निगाहें रेडर मोनू गोयत, गुलवीर सिंह और अंकुश पर होंगी। टीम के पास डिफेंस में आशू सिंह, आशीष नागर और सुमित मौजूद हैं। वहीं अकरम शेख और गुरदीप भी यूपी को मजबूती देते नजर आ रहे हैं।
वहीं बात अगर बंगाल की करें, तो टीम के पास कप्तान मनिंदर सिंह के रूप में अनुभवी खिलाड़ी हैं। डिफेंस में बलदेव सिंह, राइट और लेफ्ट कवर के खिलाड़ी जीवा कुमार, जबकि ऑलराउंडर में मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श मौजूद हैं।
बंगाल-यूपी ने आज तक एक बार भी इस खिताब पर अपना कब्जा नहीं जमाया है। पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल रही टीम है, जिसने तीन बार ये खिताब जीता है। इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स की टीमों ने एक-एक बार यह खिताब जीता है।
बंगाल वॉरियर्स की टीम:
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
यूपी योद्धा की टीम:
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।