प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 22 जुलाई को यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। मुंबई अपने पहले मैच में तेलुगू टाइटंस को 31-25 से मात दी थी। वहीं जयपुर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगा।
पैंथर्स का डिफेंस अनुभवहीन नजर आ रहा है। इस टीम के पास दीपक हुड्डा और संदीप धुल के अलावा कोई और खिलाड़ी इस मामले में बेहतर नहीं है। टीम का कॉर्नर कमोजर दिख रहा है। दीपक हुड्डा अपनी कप्तानी में टीम को एकजुटता में रखने की कोशिश करेंगे। उनके अलावा नितिन रावल भी टीम को खुद के दम जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं।
बात मुंबई की करें, तो पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। अभिषेक सिंह रेडिंग में टीम को लीड करते नजर आ रहे हैं। वहीं फजल अत्राचली की मौजूदगी में टीम का डिफेंस भी मजबूत नजर आ रहा है।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम:
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
यू मंबा की टीम:
रेडर: अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।
डिफेंडर: राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।
ऑलराउंडर: अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।