प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में पहला मुकाबला यू मुंबा और तेलुगू टाइटंस के बीच हैदराबाद में खेला गया। मुकाबले में मुंबई ने 31-25 से जीत दर्ज कर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।
गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में मुकाबले के पहले 4 मिनट दोनों टीमों में बराबरी रही, लेकिन इसके बाद मुंबई ने तेजी दिखानी शुरू की। अभिषेक सिंह रेड में लगातार अंक निकालते रहे। आलम ये रहा कि 13वें मिनट टाइटंस ऑलआउट हो गई, जहां से मुंबई ने मुकाबले में अपनी पकड़ बना ली। पहले हाफ की समाप्ति तक मुंबई ने 8 अंकों की लीड बना रखी थी।
मैच के दूसरे हाफ में भी मुंबई ने तेजी बनाए रखी। 26वें मिनट टाइटंस दूसरी बार ऑलआउट होकर बुरी तरह पिछड़ गई। 37वें मिनट अभिषेक सिंह ने सुपर-10 पूरा कर लिया। हालांकि मैच के आखिरी 10 मिनट में सिद्धार्थ ने वापसी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सिद्धार्थ कुल 14 रेड में 5 ही अंक ले सके।
यू-मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने 10 अंक लिए जबकि रोहित बाल्यान, संदीप नरवाल और कप्तान फजल अत्राचली को 4-4 अंक मिले। वहीं तेलुगू के लिए रजनीश ने आठ और कप्तान सिद्धार्थ देसाई ने पांच अंक बटोरे। तेलुगू ने रेड से 15 और टैकल से 10 अंक जुटाए।