Pro Kabaddi League 2019, U Mumba vs Puneri Paltan: यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में शनिवार को पुणेरी पल्टन को 33-23 से हराया। ये इस सीजन मुंबई की दूसरी जीत रही। मुंबई चरण के पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और महाराष्ट्र खेलमंत्री आशीष शेलार स्टेडियम में मौजूद रहे।
मुकाबले के पहले 5 मिनट दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं। पहले हाफ तक दोनों ही टीम के रेडर्स कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि मुंबई ने 11-9 से लीड अपने पास रखी। दूसरे हाफ के 70वें मिनट पर पुणे को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से मुंबई ने मैच में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। मैच के 33वें मिनट पुणे दूसरी बार ऑलआउट किया और यहां से मुंबई ने 10 अंक की लीड बना ली। यहां से पुणे मैच बचा नहीं सका।
महाराष्ट्र डर्बी में खेले गए इस मैच में मुंबई के अभिषेक सिंह ने पांच अंक बनाए, जबकि रोहित बालियां, सुरिंदर सिंह, संदीप नरवाल और कप्तान फजल अत्राचली ने चार चार अंक हासिल किए। अंकतालिका पर नजर डालें, तो मुंबई 3 में से 2 मैच जीतकर तीसरे, जबकि पुणे शुरुआती दोनों मैच हारकर 11वें पायदान पर मौजूद है। मुंबई ने अपना अगला मैच कल बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है।