प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 43वां मैच यू मुंबा और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया। अहमदाबाद के एका एरिना बाई ट्रांसस्टेडिया इस मैच में यू मुंबा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स को 34-30 से हरा दिया।
इस मैच में यू मुंबा की टीम ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया और 13 अंकों की बढ़त हासिल करते हुए स्कोर को 22-9 तक पहुंचा दिया था। दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया और स्कोर के अंतर को कम किया। मैच के आखिरी मिनट में पटना ने अंतर को एक कर दिया था और स्कोर मुंबा के पक्ष में 31-30 से था।
मैच के आखिरी रेड में पटना पाइरेट्स के पास यू मुंबा को ऑल आउट कर मैच जीतने का मौका था, लेकिन मुंबई रोहित बालियान ने सुपर रेड करते हुए पटना के तीन रेडर्स को आउट कर अपनी टीम को जीत दिला दी।
यू मुंबा की टीम ने सीजन में अब तक खेले 8 मैचों में चौथी जीत हासिल की है और टीम प्वाइंट्स टेबल में 23 अंकों के साथ चौथे नंबर पर आ गई है। वहीं पटना पाइरेट्स की 8 मैचों में यह पांचवीं हार है और टीम अंक तालिका में 16 अंकों के साथ दसवें नंबर पर मौजूद है।
इस मैच में यू मुंबा की ओर से रोहित बालियान ने शानदार प्रदर्शन किया और 14 रेड में 9 अंक हासिल किया। इसके अलावा अतुल एमएस ने 8 और संदीप नरवाल ने 6 अंक अर्जित कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
यू मुंबा की ओर से कप्तान प्रदीप नरवाल ने 6 अंक, मोहम्मद इस्माइल ने 6, जैंग कुन ली ने तीन और हाडी ओशटोर्क ने तीन अंक हासिल किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।