प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 21 जुलाई को तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला गया, जिसमें 'शो मैन' राहुल चौधरी के दम थलाइवाज ने 39-26 से जीत दर्ज की।
मुकाबले के पांचवें मिनट थलाइवाज ने अपना रिव्यू गंवा दिया। इस दौरान मुकाबला कांटे की टक्कर का चल रहा था। मैच के 16वें मिनट टाइटंस को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से थलाइवाज ने दोगुनी लीड बना ली। पहले हाफ की समाप्ति तक थलाइवाज ने 20-10 से शानदार बढ़त बनाए रखी।
दूसरे हाफ के पहले 10 मिनट टाइंटस ने थलाइवाज के मुकाबले तेजी से अंक बटोरे। मैच के 36वें मिनट राहुल चौधरी ने अपना सुपर-10 पूरा किया, जहां से थलाइवाज की जीत नजर आने लगी। इसी बीच टाइंटस को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा और थलाइवाज ने 13 अंकों से मैच अपने नाम कर लिया।
21 Jul, 19 09:30 PM
थलाइवाज ने जीता मैच
थलाइवाज ने मुकाबला 39-26 से अपने ना किया।
21 Jul, 19 09:28 PM
टाइटंस फिर ऑलआउट
मैच के 36वें मिनट टाइटंस दूसरी बार ऑलआउट। रण सिंह के इसी के साथ लीग में 200 टैकल प्वाइंट पूरे। जीत के करीब थलाइवाज। टाइटंस 22, थलाइवाज 37
21 Jul, 19 09:23 PM
राहुल चौधरी का सुपर-10
मैच के 37वें मिनट राहुल चौधरी ने सुपर-10 पूरा किया। थलाइवाज जीत के नजदीक नजर आ रहा है। टाइटंस 33, थलाइवाज 20
21 Jul, 19 09:18 PM
मंजीत छिल्लर का हाई फाइव
मैच के 32वें मिनट थलाइवाज के मंजीत छिल्लर ने हाई फाइव पूरा किया। उनसे पहले साथी राहुल चौधरी पहले ही ये कारनामा कर चुके हैं। टाइटंस 17, थलाइवाज 28
21 Jul, 19 09:12 PM
अबोजार का शानदार टैकल
शब्बीर बापू को अबोजार ने टैकल किया। मैच के 28वें मिनट तक थलाइवाज ने 24-15 से लीड बना रखी है।
21 Jul, 19 09:05 PM
दूसरा हाफ शुरू
मैच के दूसरे हाफ के पहले दो मिनटों में दोनों टीमों के पास 1-1 अंक गया। थलाइवाज के पास शानदार लीड है। 21, टाइटंस 11
21 Jul, 19 08:58 PM
पहला हाफ समाप्त
पहले 20 मिनट की समाप्ति तक थलाइवाज ने 10 अंकों से लीड बना रखी है। थलाइवाज 20, टाइटंस 10
21 Jul, 19 08:53 PM
टाइटंस ऑलआउट
राहुल चौधरी ने मैच के 16वें मिनट रेड में 2 प्वाइंट्स निकाले। इसी बीच टाइटंस ऑलआउट। थलाइवाज 16, टाइटंस 7
21 Jul, 19 08:46 PM
मैच काफी रोमांचक
मैच के पहले 10 मिनट तकक थलाइवाज के पास 1 ही अंक की लीड है। मैच काफी रोमांचक बना हुआ है। थलाइवाज 7, टाइटंस 6
21 Jul, 19 08:41 PM
थलाइवाज ने गंवाया रिव्यू
मैच के 5वें मिनट थलाइवाज ने अपना रिव्यू गंवा दिया है। रजनीश रेड में असफल रहे। उनका पैर लॉबी में पड़ चुका था। थलाइवाज के पास यहां से 1 अंक की लीड है। थलाइवाज 3, टाइटंस 2
21 Jul, 19 08:35 PM
मैच शुरू
मैच शुरू हो चुका है। राहुल जिस टीम के लिए 6 सीजन खेले उसी टाइटंस के खिलाफ उन्होंने पहली ही रेड में विशाल भारद्वाज के नीचे से बोनस लिया। टाइटंस की पहली रेड खाली। दूसरी रेड में राहुल भी कोई अंक नहीं ले सके। थलाइवाज 1, टाइटंस 0
21 Jul, 19 08:29 PM
तेलुगू टाइटंस:
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।
डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।
ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
21 Jul, 19 08:18 PM
तमिल थलाइवाज:
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।