प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 65वां मैच तेलुगू टाइटंस और पुणेरी पल्टन के बीच खेला जाएगा। तेलुगू टाइटंस और पुणेरी पल्टन के बीच यह मैच दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
तेलुगू टाइटंस और पुणेरी पल्टन का इस सीजन में अब तक प्रदर्शन काफी खराब रहा है और दोनों टीमें अब तक 10 में सिर्फ तीन-तीन मैच ही जीत पाई हैं। तेलुगू टाइटंस की टीम 23 अंकों के साथ 10वें नंबर पर मौजूद है, जबकि पुणेरी पल्टन की टीम 20 अंकों के साथ अंक तालिका में 11वें नंबर पर मौजूद है।
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
रेड में तेलुगू टाइटंस को एक बार फिर देसाई ब्रदर्स से एक बार शानदार प्रदर्शन से उम्मीद होगी, जबकि पुणेरी के रेडर मंजीत पर नजर होगी। वहीं डिफेंस में तेलुगू टाइटंस के डिफेंडर विशाल भारद्वाज पर होगी, जिन्होंने 10 मैचों में 37 अंक हासिल करते हुए डिफेंडर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं पुणेरी को अपने डिफेंडर सुरजीत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
कहां देख सकते हैं यह मैच
तेलुगू टाइटंस और पुणेरी पल्टन के बीच इस मैच का प्रसारण गुरुवार को शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
तेलुगू टाइटंस की टीम :
रेडर : अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।डिफेंडर : आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।ऑलराउंडर : अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
पुणेरी पल्टन की टीम :
रेडर : नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।डिफेंडर : शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।ऑलराउंडर : अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।