प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 11वां मैच पटना पाइरेट्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला गया। हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पटना पाइरेट्स ने रोमांचक मुकाबले में तेलुगू टाइटंस की टीम को 34-22 से हरा दिया।
तेलुगू टाइटंस का यह घरेलू लीग का आखिरी मैच था और उसे अब तक सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। तेलुगू टाइटंस को पहले मैच में यु मुंबा की टीम ने 31-25 से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में उसे तमिल थलाइवाज ने 39-26 से हराया, जबकि तीसरे मैच में दबंग दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में 34-33 से हराया था।
पटना पाइरेट्स की दो मैचों में यह पहली जीत है। इससे पहले पटना पाइरेट्स को भी अपने पहले मैच मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 34-32 से हार का सामना करना पड़ा था।
पटना की टीम ने इस मैच में शुरू से ही बढ़त बना रखी थी और पूरे मैच में उसके तेलुगू की टीम को दो बार ऑल आउट किया। पहले हाफ के खत्म होने तक पटना की टीम ने स्कोर को 23-9 तक पहुंचा दिया और 14 अंकों की बढ़त बना लिया। दूसरे हाफ में तेलुगू ने हालांकि वापसी की कोशिश की, लेकिन जीत से दूर रह गई।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
पटना पाइरेट्स:
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
तेलुगू टाइटंस:
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
26 Jul, 19 09:28 PM
पटना ने तेलुगू टाइटंस को हराया
पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को 12 अंको से हराया। यह तेलुगू टाइटंस की होम लेग में लगातार चौथी हार है। फाइनव स्कोर- पटना : 34, तेलुगू : 22
26 Jul, 19 08:48 PM
पटना ने तेलुगू को किया दूसरी बार ऑल आउट
मैच के 16वें मिनट में पटना पाइरेट्स की टीम ने तेलुगू टाइटंस को ऑल आउट किया और 14 अंको की बढ़त बनाई। स्कोर- पटना : 21, तेलुगू : 7
26 Jul, 19 08:57 PM
पहले हाफ में पटना को 14 अंकों की बढ़त
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक पटना की टीम ने तेलुगू के खिलाफ 14 अंकों क बढ़त बना ली है। स्कोर- पटना : 23, तेलुगू : 9
26 Jul, 19 08:41 PM
पटना ने तेलुगू को किया ऑल आउट
मैच के 8वें मिनट में पटना पाइरेट्स की टीम ने तेलुगू टाइटंस को ऑल आउट किया और 5 अंको की बढ़त बनाई। स्कोर- पटना : 11, तेलुगू : 6
26 Jul, 19 08:31 PM
पटना-तेलुगू के बीच मैच शुरू
पटना पाइरेट्स और तेलुगू टाइटंस के बीच मैच शुरू और मैच का पहला रेड तेलुगू की ओर से सूरज देसाई ने किया।
26 Jul, 19 07:55 PM
तेलुगू टाइटंस की टीम:
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
26 Jul, 19 07:54 PM
पटना पाइरेट्स की टीम:
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
26 Jul, 19 07:23 PM
कहां देख सकते हैं तेलुगू टाइटंस Vs पटना पाइरेट्स का मैच
तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच इस का प्रसारण शुक्रवार को शाम 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
26 Jul, 19 07:22 PM
तेलुगू टाइटंस Vs पटना पाइरेट्स का रिकॉर्ड
तेलुगु टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच अब तक कुल 15 मैच खेले गए हैं। तेलुगू टाइटंस की टीम ने अब तक 9 मैचों में पटना को हराया है, जबकि उसे पटना के खिलाफ 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
26 Jul, 19 06:58 PM
पटना पाइरेट्स से भिड़ेगी तेलुगू टाइटंस की टीम
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 10वें मैच में तेलुगू टाइटंस की टीम अपने चौथे मैच में पटना पाइरेट्स से भिड़ेगी। तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच यह मैच हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 8.30 बजे से खेला जाएगा।