प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 8वां मैच तेलुगू टाइटंस और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया। हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए कांटे की टक्कर वाले इस मैच में दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को 33-34 से हरा दिया।
इस मैच में तेलुगू टाइटंस ने टीम ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दिल्ली की टीम ने उसे कड़ी टक्कर दी और मुकाबला बराबरी का रहा। मैच में कभी दिल्ली की टीम आगे रही तो तो कभी तेलुगू टाइटंस आगे हो गई। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक स्कोर 12-13 का था और दिल्ली की टीम ने एक अंक की बढ़त हासिल की थी।
दूसरे हाफ में भी मुकाबला कांटे की टक्कर का रहा और दोनों टीमें कभी आगे-पीछे होती रही। एक समय तेलुगू टाइटंस की टीम ने दिल्ली को ऑल आउट के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन दिल्ली ने वापसी करते हुए लगातार अंक हासिल कर एक अंक से जीत हासिल कर लिया।
दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने शानदार खेल दिखाया और अपनी टीम के लिए 14 अंक हासिल किए। इसके अलावा चंद्रन रंजीत ने 6 और जोगिंदर नारवाल ने चार अंक हासिल किए।
तेलुगू की टीम की ओर से सुरज देशाई ने इस मैच मे शानदार खेल दिखाया और डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी बने। सूरज ने 18 अंक लिए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके अलावा सिद्धार्थ देसान ने 8 और विशाल भारद्वाज ने चार अंक हासिल किए।
तेलुगू टाइटंस की टीम:
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
दबंग दिल्ली की टीम:
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
24 Jul, 19 09:32 PM
दिल्ली की टीम ने एक प्वाइंट से दर्ज की जीत
सुरज देसाई की 18 अंक के बावजूद तेलुगू टाइटंस की टीम को एक अंक से हार का सामना करना पड़ा। दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को 34-33 से हरा दिया।
24 Jul, 19 09:27 PM
24 Jul, 19 09:22 PM
24 Jul, 19 09:20 PM
जोगिंदर नरवाल ने किया सुपर टैकर
दूसरे हाफ के 13वें मिनट में जोगिंदर नरवाल ने सुपर टैकर करते हुए दो अंक हासिल किया और दबंग दिल्ली को बढ़त दिलाई। स्कोर- तेलुगू: 28, दिल्ली: 29
24 Jul, 19 09:18 PM
सुरज देसाई ने किया सुपर रेड
दूसरे हाफ के 11वें मिनट में सुरज देसाई ने सुपर रेड करते हुए चार प्वाइंट हासिल किया और तेलुगू टाइटंस को दो अंको की बढ़त दिलाई। स्कोर- तेलुगू: 28, दिल्ली: 26
24 Jul, 19 09:11 PM
दबंग दिल्ली को बढ़त
दबंग दिल्ली की ओर से चंद्रन रंजीत ने दो प्वाइंट हासिल करते हुए दबंग दिल्ली को बढ़त दिलाई। स्कोर- तेलुगू: 22, दिल्ली: 24
24 Jul, 19 09:09 PM
तेलुगू टाइटंस की टीम ऑलआउट
सिद्धार्थ देसाई के आउट होने के साथ ही तेलुगू टाइटंस की टीम ऑलआउट हो गई। हालांकि कांटे की टक्कर वाले इस मैच में स्कोर अभी भी बराबरी पर है। स्कोर- तेलुगू: 21, दिल्ली: 21
24 Jul, 19 08:56 PM
पहले हाफ में दिल्ली-तेलुगू के बीच कांटे की टक्कर
पहले हाफ में दबंग दिल्ली और तेलुगू टाइटंस के बीच कांटे की टक्कर रही। पहले हाफ के खत्म होने तक दिल्ली की टीम ने एक अंक से बढ़त बना रखी है। स्कोर- तेलुगू: 12, दिल्ली: 13
24 Jul, 19 08:47 PM
तेलुगू टाइटंस और दबंग दिल्ली के बीच कांटे की टक्कर
तेलुगू टाइटंस और दबंग दिल्ली के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। 12 मिनट के बाद तेलुगू टाइटंस की टीम ने बढ़त बना रखी है। स्कोर- दिल्ली : 7, तेलुगू : 9
24 Jul, 19 08:38 PM
दिल्ली-तेलुगू के बीच बराबरी
नवीन कुमार ने दूसरे मिनट में दिल्ली को बढ़त दिलाई थी, लेकिन तीसरे मिनट में ही सिद्धार्थ देसाई ने तेलुगू टाइटंस को बराबरी पर ला दिया। स्कोर- दिल्ली : 3, तेलुगू : 3
24 Jul, 19 08:35 PM
तेलुगू टाइटंस ने बनाई बढ़त
तेलुगू टाइटंस की ओर से सुरज देसाई ने पहले ही रेड में दो प्वाइंट हासिल किया और अपनी टीम को बढ़त दिलाई।
24 Jul, 19 08:33 PM
दबंग दिल्ली और तेलुगू टाइटंस के बीच मैच शुरू
दबंग दिल्ली और तेलुगू टाइटंस के बीच मैच शुरू हो चुका है।
24 Jul, 19 08:21 PM
दबंग दिल्ली की टीम:
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
24 Jul, 19 08:21 PM
तेलुगू टाइटंस की टीम:
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
24 Jul, 19 08:18 PM
तेलुगू टाइटंस का मुकाबला दबंग दिल्ली से
प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 24 जुलाई को तेलुगू टाइटंस और दबंग दिल्ली के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला जाना है। तेलुगू टाइटंस की टूर्नामेंट में शुरुआत बेहद खराब रही है। इस टीम ने शुरुआती दोनों मैच हारे हैं, वहीं दिल्ली अपने पहले मैच में उतरेगा।