PKL-7, Telugu Titans vs Bengaluru Bulls: टाइटंस की नजरें बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ सीजन की पहली जीत पर, जानिए कौन पड़ा है भारी
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 8, 2019 16:30 IST2019-08-08T16:30:58+5:302019-08-08T16:30:58+5:30
Telugu Titans vs Bengaluru Bulls: प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में तेलुगू टाइटंस का सामना बेंगलुरु बुल्स से होगा, जानिए दोनों टीमों की भिड़ंत में कौन पड़ा है भारी

बेंगलुरु बुल्स ने पिछले मैच में बंगाल वॉरियर्स को दी मात
प्रो कबड्डी लीग के सीजन-7 के 31वें मैच में गुरुवार (8 अगस्त) को बेंगलुरु बुल्स का सामना पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में तेलुगू टाइटंस से होगा।
दोनों ही टीमें इस मैच में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेंगी। बेंगलुरु बुल्स ने जहां पिछले मैच में पिछड़न के बाद वापसी करते हुए बंगाल वॉरियर्स को मात दी थी तो वहीं तेलुगू टाइटंस ने यूपी योद्धा के खिलाफ एक जोरदार टाई मैच खेला था।
Bengaluru Bulls vs Telugu Titans: भिड़ंत का रिकॉर्ड
इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए कुल 12 मैचों में से बेंगलुरु ने 9 जबकि तेलुगू टाइटंस ने 3 मैच जीते हैं, जबकि तीन मैच टाई हुए हैं।
तेलुगू टाइटंस का इस सीजन में अब तक का प्रदर्शन
तेलुगू टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में 5 मैच खेले हैं, लेकिन उसे अपनी पहली जीत का इंतजार है। इस सीजन में अब तक वह 4 मैच हारी है जबकि एक मैच टाई रहा है।
कुल मैच: 5
जीते: 0
हारे: 4
टाई: 1
बेस्ट रेडर: सिद्धार्थ देसाई
बेस्ट डिफेंडर: विशाल भारद्वाज
बेंगलुरु बुल्स का इस सीजन में अब तक का प्रदर्शन
पिछले मैच में बंगाल वॉरियर्स को 43-42 से हराने वाली बेंगलुरु बुल्स की टीम ने 4 मैच में से तीन में जीत हासिल की है, जबकि एक में उसे शिकस्त मिली है।
कुल मैच: 4
जीते: 3
हारे: 1
टाई: 0
बेस्ट रेडर: पवन कुमार सेहरावत
बेस्ट डिफेंडर: महेंद्र सिंह