PKL: सिद्धार्थ देसाई ने अकेले बनाए 22 अंक, अंक तालिका में 11वें नंबर पर मौजूद तेलुगू टाइटंस ने जयपुर को हराया

By सुमित राय | Updated: September 27, 2019 23:28 IST2019-09-27T23:28:17+5:302019-09-27T23:28:17+5:30

तेलुगु टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई ने 22 और रजनीश ने 11 अंक जुटा को टीम को बड़ी जीत दिलाई। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए दीपक हुड्डा ने 12 अंक जुटाए।

Pro Kabaddi League 2019: Telugu Titans beat Jaipur Pink Panthers by 51-31 | PKL: सिद्धार्थ देसाई ने अकेले बनाए 22 अंक, अंक तालिका में 11वें नंबर पर मौजूद तेलुगू टाइटंस ने जयपुर को हराया

PKL: सिद्धार्थ देसाई ने अकेले बनाए 22 अंक, अंक तालिका में 11वें नंबर पर मौजूद तेलुगू टाइटंस ने जयपुर को हराया

Highlights तेलुगु टाइटंस ने सीजन के 110वें मैच में शुक्रवार को जयपुर पिंक पैथर्स को हरा दिया।तेलुगू टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 51-31 के बड़े अंतर से हराया।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन में अंक तालिका में 11वें पायदान पर काबिज तेलुगु टाइटंस ने सीजन के 110वें मैच में शुक्रवार को जयपुर पिंक पैथर्स को हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में तेलुगू टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 51-31 के बड़े अंतर से हराया।

तेलुगु टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई ने 22 और रजनीश ने 11 अंक जुटा को टीम को बड़ी जीत दिलाई। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए दीपक हुड्डा ने 12 अंक जुटाए, लेकिन उन्हें दूसरे खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला।

तेलुगु टाइटन्स को पांच मैचों के बाद जीत नसीब हुई है, जिसके नाम 18 मैचों में 39 अंक है। जयपुर की टीम के 20 मैचों में 52 अंक के साथ तालिका में सातवें पायदान पर है। जयपुर की टीम के पास प्लेऑफ दौर में जगह बनाने का आज अच्छा मौका था, लेकिन इस हार ने उसकी मुश्किल बढ़ा दी है। हालांकि उसे अभी दो मैच खेलने हैं और वो इसे जीतकर टॉप 6 में जगह बना सकती है।

अंक तालिका में टॉप 6 में रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। इनमें से शुरू की दो टीमें प्रो कबड्डी लीग के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जबकि चार अन्य टीमों के एलिमिनेटर खेलना होगा। एलिमिनेटर जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल में अंक तालिका की टॉप 2 टीमों से भिड़ेंगी।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Telugu Titans beat Jaipur Pink Panthers by 51-31

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे