प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 57वां मैच जयपुर पिंक पैथर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला गया। दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद तेलुगू टाइटंस ने टॉप पर मौजूद टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को 24-21 से हरा दिया।
इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ के चौथे मिनट तक तेलुगू की टीम ने 10-8 की बढ़त बना ली थी, लेकिन अगले ही मिनट में जयपुर ने शानदार सुपर टैकल करते हुए स्कोर को 10-10 की बराबरी पर ला दिया। पहला हाफ का खेल खत्म होने तक जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने 14-11 की बढ़त हासिल कर ली थी।
दूसरे हाफ में तेलुगू टाइटंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन जयपुर की टीम ने भी उसे कड़ी टक्कर दी। एक समय स्कोर 15-15 की बराबरी पर था और फिर 17-17 की बराबरी पर पहुंच गया। लेकिन यहां से तेलुगू की टीम ने लगातार अंक हासिल किया और तीन अंकों से मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच में तेलुगू टाइटंस के लिए विशाल भारद्वाज ने सबसे ज्यादा 8 अंक हासिल किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा उरहाद मिलगर्दन ने चार और सिद्धार्थ देसाई ने तीन अंक अपने नाम किया।
इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया और टीम को हार का सामना करना पड़ा। जयपुर की ओर से संदीप धुल ने चार, संथापन्नासेल्वम ने तीन और सुनील सिद्धगावली सिर्फ दो अंक बना पाए। जबकि कप्तान और स्टार खिलाड़ी दीपक हुड्डा सिर्फ एक अंक ही अपनी टीम के लिए अर्जित कर पाए।