प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 29 जुलाई को पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया, जिसमें पटना ने 24-23 से जीत दर्ज की। ये पटना की इस सीजन दूसरी जीत रही।
मैच के पहले चार मिनट तक अपना खाता तक ना खोल सकने वाली पटना की टीम ने 7वें मिनट थलाइवाज पर लीड बना ली। हालांकि कुछ देर बाद ही थलाइवाज ने वापसी कर ली। मैच का पहला हाफ 11-11 की बराबरी के साथ समाप्त हुआ।
थलाइवाज ने पटना के सुपर रेडर प्रदीप नरवाल को अधिकतर समय बेंच पर ही रखा, लेकिन जयदीप लगातार अंक निकालते रहे। मैच खत्म होने में 6 मिनट शेष थे और पटना के पास उस वक्त 4 अंक की लीड थी। प्रदीप ने मैच के 37वें मिनट अपना पहला अंक लिया। मैच के आखिरी मिनट मैच काफी रोमांचक हो गया था, लेकिन पटना ने मुकाबले को 1 अंक से अपने नाम कर लिया।
29 Jul, 19 08:32 PM
पटना ने जीता मैच
पटना की ओर से आखिरी रेड में प्रदीप सुपर टैकल और इसी के साथ पटना ने मैच 24-23 से अपने नाम कर लिया है।
29 Jul, 19 08:22 PM
प्रदीप ने लिया पहला अंक
प्रदीप का इस मैच में पहला अंक 37वें मिनट आया। इस वक्त पटना के पास 4 अंकों की लीड है। पटना 22, थलाइवाज- 18
29 Jul, 19 08:07 PM
13 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 13 मिनट बाकी। पटना ने 14-13 से मैच में लीड बना रखी है। प्रदीप नरवाल को बेंच पर बैठे हुए इस मैच में कुल 17 मिनट हो चुके हैं।
29 Jul, 19 08:02 PM
दूसरा हाफ शुरू
दूसरे हाफ के दूसरे मिनट थलाइवाज ने अंक जुटाया। डू ऑर डाई रेड में प्रदीप नरवाल को मोहित छिल्लर ने दबोचा। थलाइवाज- 12, पटना 11
29 Jul, 19 07:53 PM
पहला हाफ समाप्त
पहला हाफ कांटे की टक्कर का रहा और इस दौरान दोनों टीमों ने 11-11 अंकों की बराबरी बनाए रखी।
29 Jul, 19 07:50 PM
राहुल चौधरी सुपर टैकल
मैच के 17वें मिनट राहुल चौधरी सुपर टैकल। यहां से थलाइवाज के पास 1 अंक की लीड है। थलाइवाज- 10, पटना 9
29 Jul, 19 07:44 PM
बराबरी पर मैच
डू ऑर डाई रेड में जैंग कुन ली आउट। मंजीत का शानदार टैकल। वहीं अगली रेड में राहुल चौधरी भी रेड में आउट। मैच बराबरी पर। थलाइवाज- 7, पटना 7
29 Jul, 19 07:41 PM
पटना ने बनाई लीड
मैच के सातवें मिनट पटना ने लीड बना ली है। फिलहाल पटना के पास 1 अंक की लीड है। थलाइवाज- 5, पटना 6
29 Jul, 19 07:36 PM
पटना ने खोला खाता
मैच के चौथे मिनट पटना ने राहुल चौधरी को सुपर टैकल कर अपना खाता खोला। थलाइवाज के पास यहां से 2 अंक की लीड शेष। थलाइवाज- 4, पटना 2
29 Jul, 19 07:35 PM
थलाइवाज ने बनाई लीड
थलाइवाज ने मैच के तीसरे मिनट 4 अंकों की लीड बना ली है। पटना फिलहाल खाता तक नहीं खोल सका है। थलाइवाज- 4, पटना 0
29 Jul, 19 07:33 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने पहली रेड की, लेकिन कोई अंक नहीं। पटना की ओर से प्रदीप नरवाल ने पहली रेड की, जिसमें मंजीत ने उन्हें टैकल कर लिया। थलाइवाज- 1, पटना 0
29 Jul, 19 07:23 PM
10 मिनट में शुरू होने जा रहा मैच
मुकाबला अब से 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
29 Jul, 19 07:16 PM
पिछला मैच जीत चुका पटना
पटना को पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स ने 34-22 से हराया था, जबकि पटना ने अगला मैच तेलुगू टाइटंस के खिलाफ 34-22 से जीता था।
29 Jul, 19 07:11 PM
2 में से 1 मैच जीत चुकी तमिल थलाइवाज
तमिल थलाइवाज ने अपने पहले मैच में तेलुगू टाइटंस पर 39-26 से जीत दर्ज की थी, जबकि अगले मैच में उसे दिल्ली ने 30-29 से शिकस्त दी थी।
29 Jul, 19 07:01 PM
पटना पाइरेट्स की टीम:
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।
डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।
ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
29 Jul, 19 06:45 PM
तमिल थलाइवाज की टीम:
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।