कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 75वां मैच में पुणेरी पल्टन और यू मुंबा के बीच खेला गया। बेंगलुरु के कंतीरवा स्टेडियम में खेला गया यह मैच 33-33 बराबरी पर खत्म हुआ। मैच टाई होने के बाद दोनों टीमों को तीन-तीन अंक मिले।
मैच टाई होने के बाद पुणेरी पल्टन की टीम 28 अंकों के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गई है। टीम को अब तक 13 मैचों में चार जीत और सात हार मिली है। वहीं यू मुंबा की टीम 13 मैचों में 6 जीत, 6 हार और एक टाई के साथ 37 अंक हासिल किए हैं। मुंबा की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद है।
यू मुंबा की टीम ने मैच के शुरुआत से ही पुणे पर दबाव बनाया और 9वें मिनट में ऑल आउट कर 11-5 की बढ़त हासिल कर ली। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक मुंबई की टीम ने चार अंकों की बढ़त हासिल की थी स्कोर 16-12 था।
हालांकि दूसरे हाफ में पुणे की टीम ने वापसी की और 5वें मिनट में मुंबा को ऑल आउट कर स्कोर 20-20 से बराबर कर दिया। इसके बाद पुणेरी ने 13वें मिनट में मुंबा को एक बार फिर ऑल आउट किया और स्कोर को 32-26 से अपने पक्ष में कर लिया। हालांकि यहां से मुंबई की टीम ने वापसी की और मैच को 33-33 की बराबरी पर खत्म किया।
यू मुंबा की ओर से अभिषेक सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 लगाते हुए टीम के लिए 11 अंक अर्जित किया। इसके अलावा अतुल एमएल और संदीप नरवाल ने चार-चार अंक हासिल किया। कप्तान फजर अत्राचलि ने डिफेंस में तीन अंक तो अर्जुन देशवाल ने रेड में तीन अंक टीम के नाम किया।
पुणेरी पल्टन की ओर मंजीत ने शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 लगाकर टीम के लिए 10 अंक जोड़े, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। इसके अलावा पुणे की ओर से मैच टाई कराने में वालासाहेब जाधव और शुभम शिंदे ने तीन-तीन अंक बटोरे।