प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 65वां मैच तेलुगू टाइटंस और पुणेरी पल्टन के बीच खेला गया। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को 34-27 से हरा दिया।
पुणेरी पल्टन की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और टीम 15 अंकों के साथ 10वें नंबर पर मौजूद है। पुणे की टीम को इस सीजन में 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच टाई हुआ है। वहीं तेलुगू टाइटंस की टीम को 11वें मैच में छठी हार का सामना करना पड़ा और टीम 24 अंकों के साथ 11वें नंबर पर मौजूद है। तेलुगू की टीम सिर्फ तीन मैचों में जीत पाई है, जबकि दो मैच टाई हुआ है।
इस मैच में पुणे की टीम ने शुरू से ही बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन फिर तेलुगू टाइटंस ने वापसी की और स्कोर को 12-8 पहुंचा दिया। हालांकि पुणे ने फिर वापसी की और पहले हाफ का खेल खत्म होने तक 17-14 की बढ़त बना ली।
दूसरे हाफ में पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को वापसी का मौका नहीं दिया और लगातार अंक हासिल करते हुए दबाव बनाए रखा। पुणेरी पल्टन ने दूसरे हाफ में तेलुगू टाइटंस को एक बार भी ऑल आउट नहीं कर पाई, लेकिन इसके बावजूद मैच 7 अंकों से अपने नाम कर लिया।
पुणेरी पल्टन की ओर से मंजीत ने शानदार प्रदर्शन किया और 9 अंक हासिल करते हुए टीम को जीत दिलाई। वहीं मंजीत को नितिन तोमर का अच्छा साथ मिला और उन्होंने 8 अंक बनाए। इसके अलावा अमित कुमार और सागर कृष्णा ने चार-चार अंक अपने टीम के लिए बटोरे।
तेलुगू टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई ने सात, सी. करुण ने छह और विशाल भारद्वाज ने पांच अंक अर्जित किए, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए।