प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 30वां मैच पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 35-26 से हरा दिया।
हरियाणा स्टीलर्स की यह सीजन की दूसरी जीत है। हरियाणा ने 5 मैचों में दो जीत दर्ज की है, जबकि उसे तीन हार मिली है। वहीं पटना पाइरेट्स की अपने होम लेग में लगातार तीन हार है। पटना ने अब तक खेले 6 मैचों में चार मैच गंवाए हैं और दो मैचों में जीत मिली है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
पटना पाइरेट्स की टीम :
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीव सिंह, प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम :
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।ऑलराउंडर: टिन पोंचो।
07 Aug, 19 09:44 PM
हरियाणा ने पटना को हराया
हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 35-26 से हराया और सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। पटना पाइरेट्स की अपने होम लेग में लगातार तीन हार है।
07 Aug, 19 09:39 PM
पटना ने हरियाणा को किया ऑल आउट
दूसरे हाफ के 18वें मिनट में प्रदीप नरवाल ने नवीन को आउट कर हरियाणा को ऑल आउट किया। स्कोर- पटना : 25, हरियाणा : 33
07 Aug, 19 09:17 PM
प्रदीप नरवाल ने पूरे किए 900 अंक
दूसरे हाफ के छठे मिनट में पटना के प्रदीप नरवाल ने हरियाणा के कुलदीप को आउट कर प्रो कबड्डी लीग में 900 अंक हासिल किया। प्रदीप नरवाल पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने प्रो कबड्डी में 900 अंक पूरे किए हैं।
07 Aug, 19 09:12 PM
हरियाणा ने पटना को दूसरी बार ऑल आउट किया
दूसरे हाफ के दूसरे मिनट में हरियाणा स्टीलर्स की ओर से विकास कंडोला ने विकास और इस्माइल को आउट कर पटना को ऑल आउट किया। स्कोर- पटना : 10, हरियाणा : 23
07 Aug, 19 09:04 PM
पहले हाफ में हरियाणा को बढ़त
मैच के 20वें मिनट में पटना के प्रदीप नरवाल ने सुपर रेड करते हुए तीन अंक हासिल किया। हालांकि पहले हाफ के अंत तक हरियाणा की टीम को 8 अंकों की बढ़त हासिल है। स्कोर- पटना : 9, हरियाणा : 17
07 Aug, 19 09:02 PM
हरियाणा के विनय ने किया सुपर रेड
मैच के 18वें मिनट में हरियाणा के विनय ने सुपर रेड कर तीन अंक हासिल किया और पटना के खिलाफ टीम को 11 अंकों की बढ़त दिलाई। स्कोर- पटना : 6, हरियाणा : 17
07 Aug, 19 08:59 PM
मुश्किल में पटना की टीम
मैच के 15वें मिनट में पटना के ओशटोर्क ने सुपर टैकल कर दो अंक हासिल किया। हरियाणा की टीम को अभी भी 8 अंकों की बढ़त। स्कोर- पटना : 6, हरियाणा : 14
07 Aug, 19 08:51 PM
हरियाणा ने पटना को ऑल आउट किया
मैच के 11वें मिनट में हरियाणा के विकास कंडोला ने नीरज और ओशटोर्क को आउट कर पटना पाइरेट्स को ऑल आउट किया। स्कोर- पटना : 2, हरियाणा : 10
07 Aug, 19 08:42 PM
पटना-हरियाणा के बीच मैच शुरू
पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच शुरू।
07 Aug, 19 08:19 PM
हरियाणा स्टीलर्स की टीम :
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।ऑलराउंडर: टिन पोंचो।
07 Aug, 19 08:19 PM
पटना पाइरेट्स की टीम :
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीव सिंह, प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
07 Aug, 19 08:18 PM
प्रदीप नरवाल पर होगी सबकी नजर
इस मैच में पटना पाइरेट्स के स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल पर सबकी नजर होगी, जिन्होंने अब तक प्रो कबड्डी में 891 अंक हासिल किए हैं। इस मैच में 9 अंक हासिल करने के साथ ही प्रदीप 900 अंक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
07 Aug, 19 08:17 PM
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
पटना की टीम को अब तक पांच मैचों में तीन में हार और दो में जीत मिली है। पटना के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि घरेलू मैदान पर अब तक खेले दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं हरियाणा की टीम को चार मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है और टीम ने पिछले तीम मुकाबले गंवाए हैं।
07 Aug, 19 08:16 PM
घरेलू मैदान पर हरियाणा से भिड़ेगी पटना की टीम
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 30वें मैच में पटना पाइरेट्स की टीम का सामना घरेलू टीम पर हरियाणा स्टीलर्स से हो रहा है। पटना और हरियाणा के बीच यह मैच पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम 8:30 बजे से खेला जाएगा।