प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 108वां मैच पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दबंग दिल्ली ने लगातार पिछड़ने के बावजूद पटना पाइरेट्स को रोमांचक मुकाबले में 43-39 से हरा दिया। इस सीजन में यह दूसरा मौका है जब दबंग दिल्ली ने पटना को हराया है।
इस जीत के साथ ही पटना पाइरेट्स की टीम एक बार फिर अंक तालिका में नंबर एक टीम बन गई है और उसने बंगाल वॉरियर्स को दूसरे नंबर पर ढकेल दिया है। दिल्ली की 18 मैचों यह 14वीं जीत है और टीम 77 अंकों के साथ एक नंबर पर मौजूद है।
इस हार के साथ ही पटना पाइरेट्स की प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म हो गई। पटना की 19वें मैच में यह 12वीं हार है और टीम 40 अंकों के साथ 9वें नंबर पर मौजूद है। पटना की टीम को इस सीजन में अब तक सिर्फ 6 मैचों में जीत मिली है।
दिल्ली की टीम ने शुरुआत में बढ़त बनाई थी, लेकिन पटना ने वापसी करते हुए कड़ी टक्कर दी। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक स्कोर 13-13 की बराबरी पर था। दूसरे हाफ में पटना ने दिल्ली को दो बार ऑल आउट कर 6 अंकों की बढ़त बना ली थी, लेकिन दिल्ली के विजय ने 16वें मिनट में सुपर रेड करते हुए दिल्ली को पटना के स्कोर के पास पहुंचा दिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
दबंग दिल्ली :
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
पटना पाइरेट्स :
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
26 Sep, 19 08:35 PM
दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को 43-39 से हराया
दबंग दिल्ली ने लगातार पिछड़ने के बावजूद पटना पाइरेट्स को रोमांचक मुकाबले में 43-39 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दबंग दिल्ली की टीम ने बंगाल वॉरियर्स को पछाड़कर अंक तालिका में एक बार फिर नंबर एक टीम बन गई है।
26 Sep, 19 08:29 PM
दिल्ली ने पटना को ऑल आउट किया
दूसरे हाफ के 17वें मिनट में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को ऑल आउट कर बढ़त बनाई। स्कोर- पटना : 37, दिल्ली : 40
26 Sep, 19 08:20 PM
प्रदीप नरवाल का 1100 प्वाइंट
पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी लीग में 1100 प्वाइंट पूरे किए।
26 Sep, 19 08:24 PM
दिल्ली के विजय ने किया सुपर रेड
दूसरे हाफ के 16वें मिनट में दबंग दिल्ली के विजय ने सुपर रेड करते हुए 5 प्वाइंट हासिल किया। स्कोर- पटना : 36, दिल्ली : 35
26 Sep, 19 08:15 PM
पटना ने दिल्ली को किया ऑल आउट
दूसरे हाफ के 14वें मिनट में पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को दूसरी बार ऑल आउट किया। स्कोर- पटना : 33, दिल्ली : 27
26 Sep, 19 08:05 PM
पटना ने दिल्ली को किया ऑल आउट
दूसरे हाफ के चौथे मिनट में पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट कर बढ़त हासिल की। स्कोर- पटना : 19, दिल्ली : 17
26 Sep, 19 07:55 PM
26 Sep, 19 07:54 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है और दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। स्कोर- पटना : 13, दिल्ली : 13
26 Sep, 19 07:49 PM
पटना-दिल्ली के बीच कड़ी टक्कर
पहले हाफ में 17 मिनट का खेल खत्म हो चुका है और दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। स्कोर- पटना : 9, दिल्ली : 9
26 Sep, 19 07:35 PM
दिल्ली को शुरुआती बढ़त
पहले हाफ में चार मिनट का खेल खत्म हो चुका है और शुरुआती मैच में दबंग दिल्ली को बढ़त हासिल है। स्कोर- पटना : 2, दिल्ली : 3
26 Sep, 19 07:32 PM
पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच मैच शुरू
पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच मैच शुरू हो गया है। दबंग दिल्ली की ओर से चंद्रन रंजीत ने पहला रेड करते हुए एक अंक हासिल किया।
26 Sep, 19 07:31 PM
पटना पाइरेट्स ने टॉस जीता
पटना पाइरेट्स ने टॉस जीतकर दबंग दिल्ली को पहला रेड करने के लिए आमंत्रित किया।
26 Sep, 19 07:07 PM
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
दबंग दिल्ली :
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
पटना पाइरेट्स :
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
26 Sep, 19 06:56 PM
दो टॉप रेडर्स के बीच होगी कड़ी टक्कर
पटना और दिल्ली के बीच यह मैच दो स्टार रेडर्स के बीच जंग होगी। पटना के प्रदीप नरवाल और दिल्ली के नवीन कुमार के बीच टॉप रेडर बनने के लिए अब तक कड़ी टक्कर रही है। टॉप प्लेयर्स की लिस्ट में प्रदीप 224 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं तो नवीन 213 अंक बनाकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
26 Sep, 19 06:54 PM
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
प्रो कबड्डी के इस सीजन में पटना का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टीम ने अब तक 18 में 11 मैच गंवाए हैं। पटना ने 6 जीत और एक टाई मैच के साथ 39 अंक हासिल किया है और टीम अंक तालिका में 9वें नंबर पर मौजूद है, जबकि दिल्ली की टीम अब तक टॉप पर रही है और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। दिल्ली ने अब तक तक 17 में 13 मैच जीते हैं और टीम 72 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है।
26 Sep, 19 06:51 PM
जयपुर में भिड़ेंगीं पटना और दिल्ली की टीमें
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 108वां मैच पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा। पटना और दिल्ली के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।