प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 11वां मैच पटना पाइरेट्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला गया। हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पटना पाइरेट्स ने रोमांचक मुकाबले में तेलुगू टाइटंस की टीम को 34-22 से हरा दिया।
तेलुगू टाइटंस का यह घरेलू लीग का आखिरी मैच था और उसे अब तक सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। तेलुगू टाइटंस को पहले मैच में यु मुंबा की टीम ने 31-25 से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में उसे तमिल थलाइवाज ने 39-26 से हराया, जबकि तीसरे मैच में दबंग दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में 34-33 से हराया था।
पटना पाइरेट्स की दो मैचों में यह पहली जीत है। इससे पहले पटना पाइरेट्स को भी अपने पहले मैच मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 34-32 से हार का सामना करना पड़ा था।
पटना की टीम ने इस मैच में शुरू से ही बढ़त बना रखी थी और पूरे मैच में उसके तेलुगू की टीम को दो बार ऑल आउट किया। पहले हाफ के खत्म होने तक पटना की टीम ने स्कोर को 23-9 तक पहुंचा दिया और 14 अंकों की बढ़त बना लिया। दूसरे हाफ में तेलुगू ने हालांकि वापसी की कोशिश की, लेकिन जीत से दूर रह गई।
इस मैच में पटना पाइरेट्स की ओर से प्रदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को 7 अंक हासिल किए। पटना की ओर से डिफेस ने शानदार खेल दिखाया और डिफेंडर जयदीप ने 6 अंक अपने नाम किए। इसके अलावा जंग कुन ली ने अपनी टीम की जीत में चार अंकों का योगदान दिया।
तेलुगू टाइटंस की ओर से सिद्धार्थ देसाई के अलावा कोई भी खिलाड़ी नहीं चला। सिद्धार्थ ने 6 अंक बटोरे, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। इसके अलावा अबोजर मिघानी और विशाल भारद्वाज सिर्फ दो-दो अंक हासिल कर पाए।