प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 98वां मैच तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया। पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया यह मैच दोनों टीमों के बीच 42-42 की बराबरी पर खत्म हुआ। प्रो कबड्डी लीग में पहली बार दोनों टीमों के बीच मैच टाई हुआ है।
इस टाई मैच के बाद दोनों टीमों को 3-3 प्वाइंट बांटने पड़े। पटना पाइरेट्स की इस सीजन में यह पहला टाई मैच है और टीम 38 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं तेलुगू टाइटंस की टीम 33 अंकों के साथ अभी भी 11वें नंबर पर मौजूद है।
इस मैच में तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैच के शुरुआत में तेलुगू टाइटंस ने पटना को ऑलआउट करते हुए बढ़त बना ली थी, लेकिन फिर पटना वापसी की और तेलुगू को ऑल आउट कर दिया। दोनों टीमों के बीच पहला हाफ 19-19 की बराबरी पर खत्म हुआ था।
दूसरे हाफ में तेलुगू टाइटंस ने एक बार फिर दबाव बनाया और बढ़त हासिल कर ली, लेकिन पटना के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल ने टीम की वापसी कराई। अंत में दोनों टीमों को 42-42 की बराबरी से संतोष करना पड़ा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
पटना पाइरेट्स की टीम :
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
तेलुगू टाइटंस की टीम :
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
20 Sep, 19 08:42 PM
पटना पाइरेट्स और तेलुगू टाइटंस के बीच टाई
पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच मैच 42-42 की बराबरी पर खत्म हो गया है। प्रो कबड्डी लीग में पहली बार दोनों टीमों के बीच मैच टाई हुआ है।
20 Sep, 19 08:36 PM
पटना ने तेलुगू टाइटंस को किया ऑल आउट
दूसरे हाफ के 18वें मिनट में पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को ऑल आउट किया। स्कोर- तेलुगू : 40, पटना : 39
20 Sep, 19 08:20 PM
प्रदीप नरवाल ने किया सुपर रेड
दूसरे हाफ के 12वें मिनट में प्रदीप नरवाल ने सुपर रेड करते हुए इस सीजन का 11वां और प्रो कबड्डी का 55वां सुपर 10 पूरा किया।
20 Sep, 19 08:18 PM
तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को ऑल आउट किया
दूसरे हाफ के 10वें मिनट में तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को ऑल आउट किया। स्कोर- तेलुगू : 33, पटना : 26
20 Sep, 19 07:56 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
पहले हाफ के आखिरी रेड में पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल ने दो प्वाइंट लेकर स्कोर बराबर किया। स्कोर- तेलुगू : 19, पटना : 19
20 Sep, 19 07:54 PM
पटना ने तेलुगू टाइटंस को किया ऑल आउट
पहले हाफ के 17वे मिनट में पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को ऑल आउट किया। स्कोर- तेलुगू : 18, पटना : 17
20 Sep, 19 07:53 PM
प्रदीप नरवाल ने किया सुपर रेड
पहले हाफ के 17वें मिनट में पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल ने सुपर रेड करते हुए चार प्वाइंट हासिल किया। स्कोर- तेलुगू : 17, पटना : 14
20 Sep, 19 07:39 PM
तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को ऑल आउट किया
मैच के छठे मिनट में तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को ऑल आउट किया। स्कोर- तेलुगू : 11, पटना : 6
20 Sep, 19 07:36 PM
रजनीश ने किया सुपर रेड
मैच के चौथे मिनट में तेलुगू टाइटंस के रजनीश ने सुपर रेड करते हुए तीन प्वाइंट हासिल किया। स्कोर- तेलुगू : 4, पटना : 3
20 Sep, 19 07:32 PM
तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच मैच शुरू
तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच मैच शुरू हो गया है। तेलुगू के लिए सिद्धार्थ देसाई ने पहला रेड किया।
20 Sep, 19 07:18 PM
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
पटना पाइरेट्स की टीम :
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
तेलुगू टाइटंस की टीम :
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
20 Sep, 19 07:15 PM
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इस मैच में पटना पाइरेट्स के रेडर प्रदीप नरवाल और तेलुगू टाइटंस के रेडर सिद्धार्थ देसाई की टक्कर देखने को मिलेगी। प्रदीप नरवाल ने अब तक 16 मैचों में 190 अंक हासिल किया है, जबकि सिद्धार्थ देसाई ने 15 मैचों में 125 अंक बनाया है। डिफेंस में तेलुगू टाइटंस के विशाल भारद्वाज और पटना पाइरेट्स के नीरज कुमार के बीच कड़ी टक्कर होगी। विशाल ने 15 मैचों में 53 और नीरज ने 16 मैचों में 46 अंक हासिल किए हैं।
20 Sep, 19 07:13 PM
इस सीजन में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
पटना पाइरेट्स की टीम ने इस सीजन में अब तक 16 मैचों में 6 जीत दर्ज की और टीम 35 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें नंबर पर मौजूद है। पटना को प्लेऑफ की दौर में बने रहने के लिए आगे के सभी मैच जीतने होंगे। ऐसा ही हाल तेलुगू टाइटंस का भी है। तेलुगू ने अब तक 15 मैचों में सिर्फ चार जीत दर्ज की है और टीम 30 अंकों के साथ 11वें नंबर पर मौजूद है।
20 Sep, 19 07:11 PM
पटना पाइरेट्स और तेलुगू टाइटंस को हर हाल में चाहिए जीत
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 98वें मैच में तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेट्स की टीम प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत चाहेगी। तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच यह मैच पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।