लोकप्रियता की नित नई ऊंचाइयां छूने वाले प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन 20 जुलाई से शुरू हो रहा है। सातवें सीजन में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसका फाइनल 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की शुरुआत शनिवार को तेलुगू टाइटंस और यू मुंबा के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी, जबकि इसी दिन दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स की भिड़ंत तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स से होगी।
2014 से शुरू हुआ प्रो कबड्डी लीग, अब देश के सबसे लोकप्रिय खेल लीगों में शामिल हो चुका है। प्रो कबड्डी लीग एक बार फिर से जुलाई-अक्टूबर के अपने वास्तविक कैलेंडर पर लौट आया है और माना जा रहा है कि अब इसके इसी कार्यक्रम को भविष्य में भी बरकरार रखा जाएगा।
अब तक हुए प्रो कबड्डी लीग के छह सीजन में से पटना पाइरेट्स ने सर्वाधिक तीन खिताब जीते हैं, जबकि एक-एक खिताब जयपुर पिंक पैंथर्स, बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा की टीमों ने जीते हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स ने जहां पहले सीजन (2014) का खिताब जीता, तो वहीं यू मुंबा ने 2015, जबकि पटना पाइरेट्स ने इसके बाद लगातार तीन सीजन के खिताब जीते (2016, 2016, 2017), जबकि बेंगलुरु बुल्स (2018) ने पिछले सीजन का खिताब जीता।
आइए जानें, प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में हिस्सा ले रही टीमों की कमान किस खिलाड़ी के पास है।
प्रो कबड्डी लीग 2019: जानिए 12 टीमों के कप्तानों के नाम
दिल्ली दबंग-जोगिंदर नरवालजयपुर पिंक पैंथर्स-दीपक हुड्डायू मुंबा-फजल अत्राचलीतेलुगू टाइटंस-अबोजर मोहाजेरमिघानीतमिल थलाइवाज-अजय ठाकुरबेंगलुरु बुल्स-रोहित कुमारपुणेरी पल्टन-सुरजीत सिंहगुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स-सुनील कुमारपटना पाइरेट्स-प्रदीप नरवालयूपी योद्धा-नितेश कुमारबंगाल वॉरियर्स-मनिंदर सिंहहरियाणा स्टीलर्स-धर्मराज चेरालथन